How to Fix Cabinet Front Port not working
How to Fix Cabinet Front Port not working
आज के इस आर्टिक्ल मे हम बात करने वाले है how to fix cabinet front port not working , यानि अगर आपके कम्प्युटर के front port काम नहीं कर रहे है तो आप आप भी अपने कम्प्युटर के सामने बाले पोर्ट का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हो तो आज के इस आर्टिक्ल मे हम जानेंगे की हम इसे किस तरहा से फिक्स कर सकते है जानने के लिए पूरा आर्टिक्ल पढे जिसमे हमने बहुत ही सरल तरीके से बताया गया है ।
Window Update -
सबसे पहले आपको ये चेक कर लेना है की आपका कम्प्युटर मे window अपडेट है या नहीं अगर आपके कोम्पुइटर मे window update नहीं है तो आपको सबसे पहले विंडो को अपडेट करना पड़ेगा ।
window update karne ke liye आपको सबसे पहले setting मे जाना होगा
वहा आपको window update का ऑप्शन देखने को मिलेगा आपको उस पर क्लिक करना है
जैसे ही आपकी विंडो अपडेट हो जाएगी उसके बाद आपको DRIVERS को अपडेट कर लेना है ।
Read More - Youtube se paise kaise kamaye
Realtek Audio Manager -
आपको drivers मे जाकर ये चेक कर लेना है की काही आपके realtek audio का driver update है या नहीं, या realtek audio manager काम कर रहा है या नहीं , अगर आपका ड्राईवर काम नहीं कर रहा है तो आपको इसे अपने कम्प्युटर से डिलीट कर देना है और फिरसे download करना है। जिससे आप बड़ी ही आसानी से इस error को ठीक कर सकते हो
MotherBoard Support Driver -
अगर आपके computer मे ये काम नहीं करे तो आप अपने motherboard की वैबसाइट पर जाना है और बहा से आप audio driver को इन्स्टाल कर ले इससे भी आपका काम हो जाएगा । हर कंपनी की अलग वैबसाइट होती है। आपको पहले ये पीटीए करना है की आपके मदरबोर्ड की कोनसी कंपनी है जैसे ही आप पहले इसे पता कर ले उसके बाद आप बड़ी ही आसानी से इस error को फिक्स कर पाएंगे। कंपनी पता करने के बाद आपको उसकी official website पर जाना है उसके बाद आपको अपना मोडेल सिलैक्ट करके audio driver download कर लेना है
Read more - Blogging se paise kaise kamaye
Disable Front Pannel jack detection -
जैसे ही आप audio driver को download कर लोगे तो उसके बाद आपको उसे अपने system मे इन्स्टाल करना है जैसे ही इन्स्टाल हो जाए तो आपको उसे रन करना है आप जैसे ही realtek audio manager को run करोगे तो आपको Disable Front Pannel jack detection के ऑप्शन पर tick कर देना है । इससे ये प्रोब्लेम solve हो jayegi । और आप अब अपने cabinet के ports का इस्तेमाल कर पाओगे।
अगर आपको हमारा आर्टिक्ल अच्छा लगा तो हुमे कमेंट मे जरूर बताए हम आपके लिए ओर भी ऐसे आर्टिक्ल लाकर आएंगे
Post a Comment