How to sell Digital Product online
How to sell Digital Product online
अगर आप भी ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हो , इसके लिए आपने डिजिटल प्रॉडक्ट को चुना है । लेकिन आप नहीं जानते की how to sell digital product online यानि की हम अपने प्रॉडक्ट को ऑनलाइन कैसे बचेंगे । और हमे इसके लिए किन किन चीजों की जरूरत पड़ेगी । तो आई जानते है
Digital Product क्या है -
digital product , एक ऐसी चीज जिसको हम अपने हाथ से छि नहीं सकते जैसे की , कोई software, music , video, या कोई file इन्हे डिजिटल प्रॉडक्ट कहा जाता है ।
Requirement for selling digital product -
digital product बेचने के लिए आपके पास कुछ services होनी चाहिए जीने हम नीचे बता रहे है ।
- Hosting
- Domain
- Website
- Payment Gateway
1. होस्टिंग (Hosting)
अपना bussiness ऑनलाइन ले जाने के लिए आपको सबसे पहले होस्टिंग लेनी पड़ेगी, होस्टिंग का मतलब है की किसी कंपनी के सर्वर पर आपको कुछ space दे दिया जाता है जहा आप अपनी वैबसाइट बना सकते हो और उससे bussiness कर सकते हो ।
2. डोमेन (Domain)
डोमेन नाम आपकी वेबसाइट का ऑनलाइन एड्रेस होता है, जैसे www.mysite.com। यह आपके ब्रांड की पहचान है और लोगों को आपकी वेबसाइट पर लाने का एक सीधा रास्ता। एक अच्छा डोमेन नाम याद रखने में आसान होना चाहिए और आपके प्रोडक्ट से मेल खाना चाहिए।
3. वेबसाइट (Website)
वेबसाइट वो जगह है जहां आपका डिजिटल प्रोडक्ट बिकेगा। इसे आकर्षक और उपयोगकर्ता के लिए सरल बनाना बेहद जरूरी है। वेबसाइट पर आपके प्रोडक्ट्स, उनकी जानकारी, और खरीदारी के विकल्प साफ-सुथरे ढंग से होने चाहिए। आप वैबसाइट बनाने के लिए wordpress का इस्तेमाल कर सकते हो ।
4. पेमेंट गेटवे (Payment Gateway)
पेमेंट gateway के जरिये हम अपने customers से Product की जो price है उसे अपने account मे लेते है या आप ये भी कह सकते है की पेमेंट gateway से आप customers से पेमेंट कलेक्ट कर पते हो । बिना payment gateway के आप प्रॉडक्ट sell नहीं कर सकते ।
Post a Comment