Youtube se Paise kaise kamaye, How to earn money online
Youtube se Paise Kaise Kamaye
अगर आप भी ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हो । और इसके लिए आपने Youtube को चुना है, लेकिन आपको ये नहीं पता की आखिर Youtube है क्या और इससे हम कैसे पैसे कमा सकते है और हमे इस पर किस तरहा से काम करना है , तो आज का आर्टिक्ल आपके लिए ही है , आज के इस आर्टिक्ल मे हम जानेंगे की हम Youtube se paise kaise kamaye.
Youtube Channel कैसे बनाए -
Youtube Channel बनाने के लिए आपको सबसे पहले आपको Youtube की वैबसाइट पर जाना है । उसके बाद आपको अपनी mail id से लॉगिन कर लेना है अगर आपके पास mail id नहीं है तो आपको पहले mail id बनानी पड़ेगी। उसके बाद आपको create channel पर क्लिक करना है ।
Read More - How to earn money online
Channel Setup -
जैसे ही आप create channel पर क्लिक कर दोगे तो उसके बाद आपको अपने चैनल का नाम डालना है आपको unique नाम रखना चाहिए । अब ये unique name क्या है - unique name यानि एक ऐसा नाम जो किसी दूसरे यूट्यूब चैनल पर ना हो। ऐसा करने से आपका चैनल youtube सर्च मे जल्दी आएगा और सबसे ऊपर आएगा ।
नाम रखने के बाद आपको उसी नाम का या जैसा आपको अच्छा लगे ऐसा चैनल का लोगो बनाना है और उसे चैनल पर लगाना है , लोगो के बाद आपको चैनल का cover इमेज भी लगानी है । और उन्हे सेव कर देना है जिससे चैनल देखने मे अच्छा लगेगा ।
Read More - Blogger se paise kaise kamaye
Channel Search Keyboard -
इतना करने के बाद आपको अपने चैनल की सेटटिंग मे जाना है और बहा आपको सर्च keywordया channel keyword मिलेगा। इसमे आपको अपने channel का नाम डालना है कई तरीको से , इससे ही आपका चैनल सर्च मे आएगा, ये डालना जरूरु होता है । इसके बिना चैनल सर्च मे नहीं आता । अब आपका चैनल पूरी तरहा से Setup हो गया है
Read More - GTA 5 Download Kaise Kare
Quality Post -
अब आपको हर रोज विडियो अपलोड करनी है । और आपकी विडियो की क्वालिटी, voice, background अच्छा होना चाहिए । जिसे देखने मे अच्छा लगे, ऐसा न हो की कोई आपकी विडियो को देखकर ज्ञ और वापस आपके चैनल पर ना आए ।
Adsense Approval -
जैसे ही आपके 4000 hours watch time और 1000 Subscribers complete हो जाएंगे तो उसके baad आप adsense के लिए रेकुएस्ट डाल सकते है एक बार जैसे ही आपको अप्परोवाल मिलता है तो उसके बाद google आपके चैनल पर ads देखाएगा जिससे आपकी earnings start हो जाएंगी
Post a Comment