Property Tax No Due Certificate Download kaise kare
Property Tax No Due Certificate Download kaise kare
आज के इस आर्टिक्ल मे हम आपको बताएँगे की अगर आप भी हरियाणा मे रहते हो। आपने अपनी property tax भर दिया है लेकिन आपको नहीं पता की Property Tax No Due Certificate Download kaise kare तो आज के इस आर्टिक्ल मे हम जानेंगे की हम किस तरहा से NDC Certificate download कैसे करते है
Registration -
सबसे पहले आपको Property Id Haryana की official वैबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा ।
रजिस्ट्रेशन करने के लिए नीचे दिये हुए लिंक पर क्लिक करना है ।
इसके बाद आपको अपना नाम, father name, mobile number और mail id डाल देनी है इसके बाद आपके मोबाइल पर otp आएगा उसे डालकर सबमिट कर देना है ।
अब आपका registration complete हो गया है अब आपको लॉगिन पर क्लिक करना है ।
Registration Link - Click Here
Read More - Youtube se paise kaise kamaye
Login -
अब आपको ulb portal मे लॉगिन करना है। लॉगिन करने के लिए आपको अपने मोबाइल नंबर को डालना है उसके बाद आपके नंबर पर otp आएगा अब आपको उसे डालकर लॉगिन कर लेना है ।
Note - आपको उसी मोबाइल नंबर से लॉगिन या रजिस्ट्रेशन करना है जो मोबाइल नंबर property id मे लगा हुआ है , अगर आप दूसरे मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करोगे तो उससे भी हो जाएगा
Read More - Blogger se paise kaise kamaye
Generate NDC -
login होने के बाद आपके सामने आपकी प्रॉपर्टि ईद show हो जाएंगी । इसके बाद आपको गेनेरते ndc के तब पर क्लिक करना है । इसके बाद आपको अपनी property id डालनी है और send otp kar देना है । otp डालकर आपके सामने generate ndc का button देखाई देगा simply आपको उस पर क्लिक कर देना ।
अब आप इसका प्रिंट या अपने कम्प्युटर/ मोबाइल मे सेव कर सकते हो । अब आपका ndc सर्टिफिकेट बन चुका है आप इसे रख सकते है जिससे बाद मे ये काम आ सके ।
Post a Comment