LoGo

Blogging se Paise Kaise Kamaye

Blogging se Paise Kaise Kamaye

अगर आप भी ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हो । और इसके लिए आपने Blogging को चुना है, लेकिन आपको ये नहीं पता की आखिर blogging है क्या और इससे हम कैसे पैसे कमा सकते है और हमे इस पर किस तरहा से काम करना है , तो आज का आर्टिक्ल आपके लिए ही है , आज के इस आर्टिक्ल मे हम जानेंगे की हम blogging se paise kaise kamaye.

 

Blogger Account कैसे बनाए -  

blogger account बनाने के लिए आपको सबसे पहले आपको blogger की वैबसाइट पर जाना है । उसके बाद आपको Create Your Blog पर क्लिक कर देना है , अब आपको अपनी Gmail अकाउंट को लॉगिन कर लेना है। अगर आपके पास जीमेल अकाउंट नहीं है तो आपको पहले अपना जीमेल अकाउंट बना लेना है। उसके बाद आपको ब्लॉगर अकाउंट को create करना है । 

जैसे ही आप ब्लॉगर को gmail id से लॉगिन कर लोगे तो उसके बाद आपको अपने blog का नाम डालना है। और setup कर देना है । 

Read More - How to earn money online


Blogging se Paise Kaise Kamaye


Domain - 

अब आपको domain purchase करना होगा । डोमैन आपको 500 - 800 रुपए मे एक साल के लिए मिल जाएगा बिना इसके आप पैसे नहीं कमा सकते ।  अगर आपको नहीं पता की डोमैन कहा से खरीदना चाहिए । नीचे दिये हुए लिंक पर क्लिक करके आप डोमैन खरीद सकते हो । डोमैन खरीदने से पहले आपको पूरी पोस्ट को एक बार पढ़ लेना है । 

Theme Setup - 

Blog Account create करने के बाद आपको theme setup करनी होती है । theme आपको ऐसी लेनी है जो responsive ho यानि जो मोबाइल मे भी आपका ब्लॉग अच्छी तरहा से ओपें हो ।  और आपको ads का approval बड़ी ही आसानी से मिल जाए ।  एक ऐसी ही theme हमारे पास है जिसका link आपको नीचे दे देंगे जहा से आप उसे डौन्लोड करके इस्तेमाल कर सकते हो । 

 Read More - GTA 5 Download Kaise Kare

Quality Post - 

अब आपको हर रोज आर्टिक्ल अपनी वैबसाइट पर डालने है ।  आपके आर्टिक्ल अच्छे और ऐसे होने चाहिए जिनको पढ़कर कोई भी user अच्छा महसूस करे, जिसके कारण बह आपकी वैबसाइट पर बार बार आए । आपको दिन मे 2 पोस्ट डालनी है ।


Blogging se Paise Kaise Kamaye

 

Adsense Approval - 

इतना करने के बाद आपको Adsense Account create करना होगा । बिना Adsense के आप blogger से पैसे नहीं कमा सकते ।  Adsense Account Create करना बहुत ही आसान काम है । 

Account Create करने के बाद आपको अपनी website के लिए अप्परोवाल लेना पड़ेगा ।  जैसे ही आप अपनी वैबसाइट को approval के लिए डालते हो तो adsense उसे review करता है अगर उसको आपके पोस्ट आचे लगते है तो आपको approval मिल जाता है  । अब adsense आपकी website पर ads देखता है जिसके कारण आपकी earning स्टार्ट हो जाती है और आप पैसे कमा सकते हो 

Theme Download - click here

Domain Buy - Click Here 


No comments

Powered by Blogger.