LoGo

Affiliate Marketing se Paise Kaise Kamaye

 

Affiliate Marketing se Paise Kaise Kamaye

अगर आप भी ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हो । और इसके लिए आपने Affiliate Marketing को चुना है, लेकिन आपको ये नहीं पता की आखिर Affiliate Marketing है क्या और इससे हम कैसे पैसे कमा सकते है और हमे इस पर किस तरहा से काम करना है , तो आज का आर्टिक्ल आपके लिए ही है , आज के इस आर्टिक्ल मे हम जानेंगे की हम Affiliate Marketing se paise kaise kamaye.

Affiliate Marketing -

Affiliate Marketing एक online marketing है । जिस जिसमे हमे कोई product मिलता है जिसका हमे ऑनलाइन ads डालने होते है या अगर आपके पास कोई चैनल है जिसमे आपके काफी जादा followers है वाहा आप अपने उस प्रॉडक्ट के बारे मे बता सकते हो अगर कोई आपके दिये हुए लिंक से प्रॉडक्ट खरीदता है तो आपको comision मिलता है जिससे आपकी earning होती है इस प्रकार affiliate marketing से paise कमा सकते है बो भी अपने मोबाइल से बो भी बिना पैसे खर्च करे । तो चलो बात करते है की हम किस तरहा से Affiliate Marketing करेंगे ।

Read More -  Youtube se paise kaise kamaye


Affiliate Marketing se Paise Kaise Kamaye


Audience -

सबसे पहले हमे audience लनी होगी इसके लिए आप youtube , facebook या social media का इस्तेमाल कर सकते हो , अगर एक बार आप audience लाने मे सफल हो गए तो इसके बाद आता है affiliate marketing का अकाउंट बनाना ।

Read More - Blogger se paise kaise kamaye

Affiliate Marketing Account Create -

Affiliate marketing में आपको एक कंपनी के उत्पाद या सेवाओं को प्रमोट करने के लिए एक अकाउंट बनाना होता है। इस प्रक्रिया को आप कुछ आसान स्टेप्स में पूरा कर सकते हैं, जिन्हें मैं आपको समझाने की कोशिश कर रहा हूँ:

1. Amazon Associates (Amazon का Affiliate Program)


साइन अप करें: पहले Amazon Associates वेबसाइट पर जाएं और "Sign up" बटन पर क्लिक करें।
अपना अकाउंट सेट करें: अपने Amazon अकाउंट से लॉग इन करें या अगर आपके पास पहले से अकाउंट नहीं है तो एक नया अकाउंट बना लें। आपको अपनी वेबसाइट या ब्लॉग का URL, टॉपिक्स और दूसरी ज़रूरी जानकारी भरनी होगी।
वेरिफिकेशन: जब आपका अकाउंट वेरिफाई हो जाता है, तो आप Amazon के उत्पादों को प्रमोट करना शुरू कर सकते हैं।

Read More - online earning kaise kare


2. Flipkart Affiliate


साइन अप करें: Flipkart Affiliate वेबसाइट पर जाकर "Join Now for Free" पर क्लिक करें।
जानकारी भरें: अब आपके अकाउंट के लिए कुछ बेसिक जानकारी जैसे आपकी वेबसाइट या ब्लॉग का URL आदि भरना होगा।
अप्रूवल: Flipkart आपके अकाउंट को अप्रूव करेगा, जिसके बाद आप प्रमोशन लिंक जनरेट करके उसे अपने कंटेंट में जोड़ सकते हैं।

Affiliate Marketing se Paise Kaise Kamaye
3. ClickBank


साइन अप करें: ClickBank वेबसाइट पर जाएं और "Sign Up" पर क्लिक करें।
जानकारी दें: अपनी व्यक्तिगत जानकारी, अकाउंट डिटेल्स और पेमेंट मेथड आदि भरें।
प्रोडक्ट्स ब्राउज़ करें: अकाउंट बनने के बाद, आप विभिन्न उत्पादों को देख सकते हैं और उन्हें प्रमोट कर सकते हैं।

Read More - aayushman card kaise banaye


4. Commission Junction (CJ Affiliate)


साइन अप करें: CJ Affiliate वेबसाइट पर जाएं और "Sign Up" बटन पर क्लिक करें।
अपनी जानकारी भरें: अपनी वेबसाइट, ब्लॉग या सोशल मीडिया प्रोफाइल की जानकारी दें।
अप्रूवल: जब CJ आपके अकाउंट को अप्रूव कर देगा, तो आप विज्ञापनदाताओं से जुड़ सकते हैं और उनके उत्पादों का प्रमोशन कर सकते हैं।


5. ShareASale

Read More - aadhar card को pan card  से लिंक कैसे करे

Affiliate Marketing se Paise Kaise Kamaye
साइन अप करें: ShareASale वेबसाइट पर जाकर "Sign Up" करें।
अपनी जानकारी भरें: अपनी वेबसाइट या ब्लॉग की जानकारी, ट्रैफिक स्रोत और अन्य आवश्यक जानकारी भरें।
अप्रूवल: ShareASale से अप्रूवल मिलने के बाद, आप merchants के साथ जुड़ सकते हैं और उनके उत्पादों को प्रमोट कर सकते हैं।


6. डिजिटल प्रोडक्ट्स प्लेटफ़ॉर्म्स (जैसे Udemy, Coursera)


इन प्लेटफ़ॉर्म्स पर भी affiliate प्रोग्राम्स होते हैं। आप इनकी वेबसाइट पर जाकर sign up कर सकते हैं और फिर अपने लिए उपयुक्त courses को प्रमोट करके कमीशन कमा सकते हैं।

No comments

Powered by Blogger.