How To Link Pan Card at Home-आधार को पैन कार्ड से लिंक करे
पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कैसे करे -How To Link Pan Card at Home
हैलो मित्रो और मित्रो की बहेनों आज की पोस्ट मे हम जानेंगे की अगर आपका पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक नही है तो उसे कैसे लिंक कर सकते है वो भी बिना कही जाए और बिना एक्सट्रा पैसे दिये , आधार कार्ड को पैन कार्ड से जोड़ना अनिवार्य कर दिया गया है. 1 अप्रैल 2023 से जो भी पैन कार्ड आधार कार्ड से जुड़े (Pan card Aadhar card se Link) नहीं होंगे वे निष्क्रिय हो जाएंगे how to link pan card at home
पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक है या नहीं कैसे पता करे अपने मोबाइल से
Aadhaar-PAN Link Status चेक करने के लिए आपको कुछ निम्नलिखित चरणों का पालन कर सकते हैं
Step 1. सबसे पहले आपको https://www.incometax.gov.in/iec/foportal/ पर जाना है।Step 2. इसके बाद आपको Link Aadhar Status पर क्लिक करना है।
Step 3. Link Aadhar Status पर क्लिक करने के बाद आपसे आपका Pan Number और Aadhar Number डालने को कहेगा । आपको अपना Aadhar no और P an no दर्ज करना है । और View Link Aadhar Status पर क्लिक करना है।
Step 4. अगर आपका आधार कार्ड पैन कार्ड से लिंक होगा तो यहा दिखा देगा
आप इस तरहा से check कर सकते हो की आपका आधार पैन से लिंक है या नहीं।
पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक कैसे करे - How to Link Pan card at Home
step1. सबसे पहले आपको https://www.incometax.gov.in/iec/foportal/ पर जाना है।Step 2. इसके बाद आपको Link Aadhar पर क्लिक करना है।
Step3. Link Aadhar पर क्लिक करने के बाद आपसे आपका Pan Number और Aadhar Number डालने को कहेगा । आपको अपना Aadhar no और P an no दर्ज करना है । और VALIDATE पर क्लिक करना है।
Step 5. अब आपको अपना पैन नंबर और मोबाइल नंबर डालना है, उसके बाद continue पर क्लिक कर देना है।
Step 6. अब आपको आपके नाम का पहला अक्षर दिखा देगा जो आपके पैन कार्ड मे होगा। आपको फिर से continue पर क्लिक कर देना है।
Step 10. इसके बाद आपको एकचालान मिलेगा। उसे download कर लेना है ।
Step 11. अब आपको 24 hours बाद फिरसे स्टेटस चेक करना है । स्टेटस कैसे चेक करते है ऊपर बताया गया है।
Step 12. 24 घंटे बाद भी आपको not link का मैसेज show केरगा । सबसे पहले आपको घबराना नहीं है। और ना ही ये सोचना की आपके 1000 रुपये डूब गए । Link Aadhar पर क्लिक करने के बाद आपसे आपका Pan Number और Aadhar Number डालने को कहेगा । आपको अपना Aadhar no और P an no दर्ज करना है । और VALIDATE पर क्लिक करना है।
Step 14. अब आपके सामने कुछ इस तरहा का मैसेज देखाई देगा अब आपका सारा काम हो गया है । अब इसे लिंक होने मे 10 से 48 घंटे लगेंगे । अब आप अगले दिन चेक करोगे तो आपको कुछ इस तरहा का popup दिखाई देगा ।

अब आपका पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक हो गया है
FAQ QUESTION
Q.1 आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करने की वेबसाइट कौन सी है?
Ans. आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करने की वेबसाइट इस प्रकार है https://www.incometax.gov.in/iec/foportal/ आप इस वेबसाइट पर जाकर आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक कर सकते है।
Q. 2 क्या हम मोबाइल में आधार को पैन से लिंक कर सकते हैं?
Ans. इसका जवाब है, हा हम अपने मोबाइल से पैन कार्ड को लिंक कर सकते है इसके लिए आप को income tax की वेबसाइट पर जाना होगा और हमारी ये पोस्ट आपको पूरा process बता देगी। जिससे आप पैन को आधार से लिंक कर सकते हो ।
Q.3 मैं अपना पैन कार्ड लिंक स्टेटस कैसे चेक कर सकता हूं?
Ans आप इस पोस्ट को पढ़ कर पैन कार्ड लिंक का स्टेटस चेक करना सीख सकते हो, इसके लिए आपको पोस्ट को पढ़ना पड़ेगा। और किसी cyber cafe पर जाने की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी।
Q. 4 पैन को आधार से लिंक करने की लास्ट डेट क्या है?
Ans पैन कार्ड से आधार कार्ड लिंक करने की लास्ट डेट 30 जून 2023 है इससे पहले आपको अपना पैन कार्ड लिंक करना होगा।
Post a Comment