LoGo

अगर family id मे नाम गलत है तो कैसे ठीक करे ।

Family Id मे नाम ठीक कैसे करे 

अगर आपकी फॅमिली आईडी मे नाम गलत है तो आप उसे कैसे ठीक कर सकते हो । तो जानने के लिए आप इस आर्टिक्ल को पूरा पढ़ना है  तो चलो सुरू करते है 

family id haryana, family id, parivar pehchan patra haryana, family id download, family id haryana download, ppp portal, parivar pechchan patra haryana id download,family id in haryana, crid haryana family id

 


अगर family id मे नाम गलत है तो कैसे ठीक करे ।


जो भी नागरिक Parivar Pehchan Patra के लिए अप्लाई करना चाहते हैं उनके पास निम्नलिखित दस्तावेजों का होना जरूरी है।


  1. आधार कार्ड
  2. मोबाइल नंबर
  3. निवास प्रमाण पत्र
  4. बीपीएल कार्ड धारको का राशन कार्ड, अगर है तो 
  5. आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो
  6. अन्य पहचान पत्र – पैन कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि (जरुरत पड़ने पर)

 इसे भी पढ़ो -How to delete byjuis account permanently, byjuis ka account delete kaise kre

परिवार पहचान पत्र बनवाने के योग्यताए- 

  • नागरिक के पास आधार कार्ड का होना अनिवार्य है।
  • नागरिक हरियाणा राज्य का एक स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • यदि नागरिक का नाम पहले से ही फैमिली आईडी में लिंक है तो उनका पहचान पत्र नहीं बनेगा।

 इसे भी पढ़ो -Top 5 Smart watch On Amazon- smart watches under 4 k


अगर family id मे नाम गलत है तो कैसे ठीक करे ।

family id मे 2024 मे member कैसे जोड़े- 

  • 2024 मे मेम्बर जोडने के लिए हमे  सबसे पहले family id की official website पर जाना होगा https://meraparivar.haryana.gov.in 
  • उसके बाद हमे अपनी id से इसे login कर लेना है। 
  • लॉगिन करने के बाद फॅमिली आईडी को सर्च कर लेना है और add member पर click कर देना है। 
  • उसके बाद अब आपको उस member का आधार कार्ड डालना है जिसको फॅमिली आईडी मे जुड़ना है। 
  • इसके बाद आपको उसका नाम, पता , जन्म की तारीख और उसकी सभी जानकारी को भर देना है और उसके बाद submit कर देना है । 
  • submit होने के बाद आपको इसका प्रिंट निकाल के signature करने है और फिर से इसे अपलोड कर देना है अब आपकी फॅमिलीआईडी  बन कर गयी है। 
इसे भी पढ़ो - How To Link Pan Card at Home
 

family Id मे नाम कैसे बदले - 

अगर आप भी फॅमिली आईडी मे नाम बदलना चाहते हो तो आप इसे बड़ी ही आसानी से बदल सकते है ।  नाम बदलने के 2 तरीके है एक तो आपको csc center जाना पड़ेगा और दूसरा है की आपको adc office जाना होगा । अगर आप कोई csc वाले है तो आपको पहले अपनी ppp id को लॉगिन करना है उसके बाद आपको correction module पर जाना है और फॅमिली ईद सिलैक्ट करनी है अब आपको नामे का columm सिलैक्ट करना है  इसके बाद आपको सही नाम डालना है और supporting documents लगा देना है ।  इस तरहा से आप नाम चंगे कर सकते हो ।  

अगर आपके पास id नहीं है तो आप सिटिज़न लॉगिन पर क्लिक करके भी इसे चंगे कर सकते हो । 

No comments

Powered by Blogger.