LoGo

Family id me number change kare

Family ID मे मोबाइल नंबर कैसे बदले 

हैलो फ़्रेंड्स आज की इस आर्टिक्ल मे हम जानेंगे की हम किस तरहा से अपनी family id मे अपना मोबाइल नंबर कैसे change कर सकते है बो भी अपने मोबाइल से बिना एक भी पैसा खर्च करे । इसके लिए आपको हमारा ये आर्टिक्ल पूरा पढ़ना पड़ेगा । 

 

Family id me number change kare

Family Id क्या है - 

तरहा की identity है । जिसमे आप अपने परिवार के लोगो का डाटा सेव करते है, जिससे गवर्नमेंट के पास पूरा रिकॉर्ड होता है की किस फॅमिली मे कितने मेम्बर है । कितनी इंकम है पूरी फॅमिली की , आदि और भी डाटा होता है जैसे सभी के बैंक अकाउंट पैन कार्ड, वोटर कार्ड और भी जानकारी कलेक्ट कर सकते है । 

Family id me number change kare -

  • सबसे पहले आपको family id की साइट पर जाना है ।
  •  
उसके बाद आपको citizen corner मे जाना है 
Family id me number change kare
  • अब आपको अपडेट मोबाइल नंबर पर क्लिक कर लेना है 

Family id me number change kare
  • अब आपके सामने कुछ इस तरहा का interface आएगा । अब आपको आधार कार्ड का नंबर डालना है जिसके आपको मोबाइल नंबर चेंज करना है 

Family id me number change kare
  • उसके बाद आपको आपको अपना नया मोबाइल नंबर डालना है । जिसको आपको फॅमिली id से लिंक करबना हो । 
  • अब आपको Validate पर क्लिक करना है । 
  • अब आपके आधार कार्ड से जो नंबर लिंक है उस पर otp आएगा आपको उसे डालना है और सबमिट करना है । इसके बाद अब आपके न्यू नंबर पर otp आएगा उसे डालना है । 
  • अब आपका नंबर चेंज हो जाएगा । 

No comments

Powered by Blogger.