Threads App क्या है और इसका इस्तमाल कैसे करे।
Threads App क्या है और इसका इस्तमाल कैसे करे।
threads app kya hai, or hum iska use kaise kar sakte hai, threads ko kisne banaya hai
आज के इस आर्टिक्ल मे हम जानेंगे की हम किस तरहा से threads app को किसने बनाया है और ये कोन से app की जगा ले रही है और साथ मे ये भी की इसको कितने लोगो ने download कर लिया है
Threads App -
threads app को instagram की टीम ने design किया है और टीम ने इस अप्प पर काम करना 2021 मे ही शुरू कर दिया था । लेकिन पहले इस अप्प के डेवेलोपेर्स ने इसके बारे मे जादा कुछ नहीं बातया था की अप्प कैसी है या इसमे कोन कोन से features है । और हम इसका इस्तमाल कैसे करेंगे ।
Features -
Threads app मे कुछ features डाले गए है जो की इस प्रकार है।
- इस अप्प को जब आप लॉगिन करते हो तो आप user name मे अपनी instagram id ka useername डालकर login कर सकते हो
- threads app आपके instagram अकाउंट से कनैक्ट हो जाती है ।
- इस अप्प पर आप 500 कैरक्टर की पोस्ट आसानी से कर सकते हो
- इसमे आप 280 words की पोस्ट कर सकते हो
- इसमे आप video और images भी अपलोड कर सकते हो , लेकिन याद रहे की विडियो की लेंथ 5 मिनट्स की ही हो उससे जादा न हो ।
Threads App Downloads कितने है -
एक रिपोर्ट के मुताबिक जैसे ही threads app को launch किया गया तो उसके कुछ ही घंटो मे 1 crore से जादा downloads हो gye। threads app को instagram की टीम ने डिज़ाइन किया है । आप इसमे विडियो के साथ साथ फोटो भी अपलोड कर सकते हो ।
Threads App को Download कैसे करे -
threads app को download करना बहुत ही आसान है
Android Users- आगर आप आंड्रोइड यूसर हो तो आप इस आप को playstore से download kar सकते हो या फिर गूगल से भी इसे download कर सकते हो
Apple Users -
अगर आप एपल user हो तो आप इस अप्प को एपल स्टोर से download कर सकते हो
Post a Comment