LoGo

योति मौर्य को पद से हटा दिया गया है? जाने पूरी खबर

SDM Jyoti Maurya: उत्तर प्रदेश के बरेली में एसडीएम के पद पर तैनात ज्योति मौर्या सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं।  सोशल मीडिया पर ज्योति मौर्य को लेकर अफवाह भी उड़ रही कि ज्योति मौर्य को पद से हटा दिया गया है। ज्योति मौर्या को लेकर बहुत सारे  मीम्स भी बन रहे हैं। आज हम इसे के ऊपर बात करेंगे। 

Read more:-  What you thinkl about dogs wreed, कुत्ते की नस्ल के बारे मे क्या जानते हो



ज्योति मौर्य को क्या एसडीएम पद से हटा दिया गया है? ( SDM Jyoti Maurya)

बहुत से वीडियो सोश्ल मीडिया पर फैल रहे हैं जिसमें दिखाया जा रहा है कि ज्योति मौर्य(SDM Jyoti Maurya) पर योगी सरकार ने कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें नोकरी  से हटा दिया है।  उनके खिलाफ अभी कोई जांच बिठाई  नहीं गई है। लेकिन उम्मीद है कि एक कमेटी जल्द ही उनकी जांच कर सकती है।

Read more :- pink whatsapp क्या है हमारे मोबाइल के लिए यह सेफ है या नहीं



आखिर पीसीएस अधिकारी को कौन नौकरी से बर्खास्त कर सकता है?

पीसीएस अधिकारी को राज्य सरकार पद से हटा सकती है। उसके ऊपर एक जाच कमेटी बनाई जाती है अगर कोई अधिकारी जांच में दोषी पाया जाता है या उसके ऊपर  गंभीर क्राइम का आरोप साबित होता  है तो इस स्थिति में उस अधिकारी को  सेवा से बर्खास्त किया जा सकता है। तथाकथित प्रेमी मनीष दुबे की नौकरी भी खतरे में भ्रष्टाचार के आरोप में घिरीं एसडीएम ज्योति मौर्या (SDM Jyoti Maurya) के साथ-साथ अब उनके  पति कमांडेंट मनीष दुबे की नौकरी खतरे में पड़ गयी है।  दरअसल जब यह मामला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास पहुंचा तो होमगार्ड हेड क्वार्टर ने प्रयागराज में तैनात डीआईजी को मामले की जांच के आदेश दे दिए थे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक डीजीपी ने कहा है कि पूरी तरह से जांच के बाद ही कार्रवाई की जाएगी।

Read more :- बिना नंबर सेव करे whatsapp पर मैसेज एसे करे, how to send messages on WhatsApp without saving number

 

No comments

Powered by Blogger.