LoGo

BSNL की सिम का नंबर कैसे पता करे- How to check bsnl number

BSNL की सिम का नंबर कैसे पता करे 

इस आर्टिक्ल मे हम जानेंगे की BSNL सिम का नंबर कैसे पता करे, अगर आप भी अपने बीएसएनएल सिम का नंबर भूल गए है तो आब आपको टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं है। क्योकि आज हम बीएसएनएल नंबर चेक करने के कुछ तरीके लेकर आए है और साथ मे आप उसे बाद मे भी न भूलो उसके लिए भी एक तरीका लेकर आए है 

हमे अपने नंबर की कब जरूरत पड़ती है -

किसी फॉर्म को फ़िल करने के लिए -

जब हम किसी शॉप पर फॉर्म फ़िल करवाने जाते है तब उसमे मोबाइल नंबर के लिए एक पंक्ति होती है जिसमे मोबाइल नंबर डाला जाता है 

BSNL की सिम का नंबर कैसे पता करे- How to check bsnl number


किसी को देने के लिए -   

अगर हम काही गए है तो वहा हमारे जान पहचान का कोई व्यक्ति मिल जाता है और वो व्यक्ति हमारा नंबर मांगता है तो तो हम उससे यह तो नही कह सकते की हमे नंबर याद नही है । 

 केरीचार्ज करने लिए भी हमे अपने नंबर की जरूरत पड़ती है अगर हमे हमारा नंबर ही नही पता होगा तो हम अपने नंबर पर रीचार्ज भी नहीं करा पाएंगे। 

 

हम अपना नंबर कब भूल जाते है -

जब हम बहुत समय तक आपने नंबर का इस्तेमाल नहीं करते है, या बहुत समय तक रीचार्ज नहीं करते है  तब हम अपना नंबर भूल जाते है। 

बीएसएनएल सिम का नंबर कैसे पता करे - 

हम अपना बीएसएनएल नंबर कई तरीको से जान सकते है -

  1. USSD Code से 
  2. Customer Care से बात कर के 
  3. My Bsnl app से 
  4. अगर आपके मोबाइल मे रीचार्ज है तो आप किसी पर कॉल या मैसेज करके जान सकते हो 

USSD CODE - 

अगर आप अपने बीएसएनएल सिम का नंबर जानना चाहते हो तो सबसे अच्छा तरीका यही है की आप ussd code से चेक  करे, ussd code से चेक करने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल के डाइलर को ओपें करना है और वहा पर ये code डाल देना है  *1# इस कोड़ से आप आसानी से अपना नंबर चेक कर सकते हो, जब आप इस कोड को डालोगे तब आपका नंबर आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा  आप इस कोड से अपना बैलेन्स और भी बहुत सी चीज जान सकते हो । 

Customer Care से बात करके - 

अगर आप अपने बीएनएल सिम का नंबर जानना चाहते हो तो यह एक अच्छा तरीका  है की आप Customer care से बात करे, जब आप customer care से बात करेंगे तो वह आपको आपका नंबर बता देंगे।  customer care का नंबर नीचे दिया गया है । 

1800-180-1503

1503

अगर आप चाहते है की आप आने वाले समय मे अपना नंबर न भूले तो उसके लिए आपको my बीएसएनएल अप्प को अपने मोबाइल मे इन्स्टाल करना होगा और उसमे अपने नंबर को डालकर otp  से सत्यापित कर लेना है, ऐसा करने के बाद अप्प मे आपका नंबर शो हो जाएगा जिसे आप काही भी और कभी भी देख सकते हो। 

No comments

Powered by Blogger.