LoGo

Vedantu App Par Account Kaise Banaye - vedantu पर account कैसे बनाए

Vedantu App Par Account Kaise Banaye

 

Vedantu App Kya Hai, Vedantu App Ka Use Kaise Kare, Vedantu App Download Kaise Kare, V, how to create vedantu account

Vedantu App Par Account Kaise Banaye


Vedantu क्या है -

Vedantu  एक भारतीय app  है जहां पर Students ऑनलाइन कोर्स को खरीद कर पढ़ा करते हैं इस एप्लीकेशन की शुरुआत लॉकडाउन के समय में ही हुई थी और इस एप्लीकेशन के माध्यम से आजकल के बच्चे कीमती समय को बचाकर और कम ही fee में ऑनलाइन तैयारी कर रहे हैं। ये app free or paid दोनों version मे है।  यहां पर दो प्रकार की Classes चलती  हैं एक Live Classes और दूसरा Primium Classes लाइव class है

1. Live Class -  इसमे आप बिना फीस दिये जॉइन हो सकते हो और अपनी study कर सकते हो । 

2. Primium Class - इसमे अगर आप join होकर study करना चाहते हो तो आपको कोर्स खरीदना पड़ेगा तभी आप इसमे study कर सकते हो। 

 


Vedantu App पर Account कैसे बनाएं - 

सबसे पहले आपको vedantu की app को download कर लेना है । 

  • Vedantu App Open करें
  • Location मांगा जाएगा "Allow" पर क्लिक करें
  • अपना फोन नम्बर डायल कर रजिस्टर पर क्लिक करें
  • आपके फोन पर एक OTP जायेगा उसे App से Verity करना है
  • अपना class,board, subject etc. पर क्लिक करके start learning पर क्लिक करें
  • अब आप अकाउंट vedantu app पर बन गया है।

 

आप इस तरहा से vedantu पर अपना अकाउंट बना सकते हो और अपनी study कर सकते हो 


Account को हमेशा के लिए बंद कैसे करे - 

आपको इसके लिए Vedantu की official website पर जाना होगा , website पर जाने के बाद आपको नीचे  की तरफ आना है आपको वहा Contact Us का option मिल जाएगा, अब आपको उनके toll free no को dial  करना है और उनसे कहना है की आप अपने अकाउंट को डिलीट करबना चाहते हो, जिससे आप पर वेदन्तु  की कोई भी notification ना पहुंचे। आपके इतना कहने पर बो आपके अकाउंट को 24 hours के अंदर डिलीट  कर देंगे। और उसके बाद आपको calls or messages आने भी बंद हो जाएंगे । 

 Read More - How to delete byjuis account permanently

No comments

Powered by Blogger.