LoGo

EG Payment Cashback App , Recharge Commision App

EG Payment Cashback App

eg payment cashback app : हैलो दोस्तो हम आपके लिए लाये है एक cashback app जिससे अगर आप रीचार्ज करते हो तो आपको कुछ पैसे बापस मिलेंगे । जैसे हम अपना रीचार्ज करते है तो phonepe से करते है जिसमे हमे प्लैटफ़ार्म फीस भी देनी पड़ती है जिसेकी अगर हमारा रीचार्ज 299 rs का है तो phonepe हमे 302 rs लेता है रीचार्ज के लिए , आज के इस आर्टिक्ल मे हम जानेंगे की कम पैसो मे अपना रीचार्ज करेंगे ओर इससे पैसे कैसे कमा सकते है । 

EG Payment Cashback App - 

यह एक cashback app है । इससे हम अपने मोबाइल का रीचार्ज कर सकते है और साथ मे dish tv, internet (wifi ) का रीचार्ज, insurance और भी बहुत सारी सर्विसेस है जैसे  phonepe or google pe मे होती है बो सभी services इसमे है आप सभी सर्विसेस का इस्तेमाल कर सकते हो । आप अपने साथ मे दूसरों का recharge, insurance, reedem code और भी चिजे करके पैसे कमा सकते हो। 

Download Now  ----  Click Here

Registration in Cashback App -  

सबसे पहले आपको app को download करना होगा । app का लिंक ऊपर दिया हुआ है । यहा से आपको इस app को मोबाइल मे डालना है । जिसके बाद  आपको अपने मोबाइल नंबर से इस app मे रजिस्टर करना है । रजिस्टर करने के बाद आपको अपनी सभी डिटेल्स उसमे डालनी है। जैसे आप अपनी basic details उसमे दाल देते हो तो उसके बाद आपके सामने kyc का ऑप्शन आता है । जिसमे आप को अपनी identity verify करनी होती है। 

EG Payment Cashback Commision App


EG PAYMENT APP KYC - 

app मे kyc के लिए आपको अपना आधार कार्ड ओर पैन कार्ड की जरूरत पड़ेगी। इन documents से ही आपकी केवाईसी हो जाएगी जिसके बाद आप इस app का इस्तेमाल कर पाओगे । 

1. सबसे पहले आपको आफ्ना आधार कार्ड verify karana है । उसके लिए आपको अपना आधार कार्ड नो डालना है और आपके registerd नंबर पर otp आएगा उसे डालकर verify कर देना है । 

2. अब आपको पैन कार्ड का नंबर डालकर उसे भी verify कर लेना है । 

3.  इस स्टेप मे आपको अपनी एक सेलफ़ी अपलोड करनी है । 

4. अगर आपको eg payment app की विडियो kyc का option आ रहा है और आप उसे अपलोड करते है और विडियो अपलोड नहीं हो रही तो आपको browser मे eg payment search करना है और उसकी official website पर जाकर login करना है उसे बाद आपको विडियो record karke upload करनी है तब आपकी विडियो kyc हो जाएगी 

No comments

Powered by Blogger.