hum Lakshdweep Island Kaise ja sakte hai
हम लक्षद्वीप आयलैंड(Lakshdweep Island) कैसे जा सकते है
हैलो फ़्रेंड्स आज के इस आर्टिक्ल मे हम जानेंगे की हम किस तरहा से लक्षद्वीप घूमने जाने का प्लान कर सकते है। इसके :बारे मे हम आपको सारी जानकारी देंगे की हम कैसे लक्षद्वीप पाहुच सकते है । और घूम कर लक्षद्वीप का समुंदर और प्रकृति का आनंद ल सकते है।
नई दिल्ली: Delhi To Lakshadweep Flights :
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के बाद लक्षद्वीप देशभर में चर्चा का विषय बन गया है. कुछ समय पहले पीएम लक्षद्वीप आयलैंड (Lakshdweep Island) घूमने गए थे. जिसकी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया था उसके बाद लोगो ने लक्षद्वीप को खूब पसंद किया। और हमारे देश के प्रधानमंत्री जी से लेकर कलाकारो ने भी लोगो को लक्षद्वीप आयलैंड आकार घूमने के लिए कहा।
इन दिनों हर कोई यहां जाकर इस आयलैंड की खूबसूरती को करीब देखना चाहता है. लेकिन लक्षद्वीप ट्रिप को लेकर लोगों के मन में कई तरह के सवाल है की हम लक्षद्वीप आयलैंड कैसे जा सकते है
चलो आइये हम जानते है की हम लक्षद्वीप आयलैंड के लिए फ्लाइट टिकिट कहा से बूक करेंगे और कहा तक की करेंगे ।
वहीं, कई लोग ये भी जानना चाह रहे हैं कि लक्षद्वीप टूर के लिए सस्ती फ्लाइट टिकट (Lakshadweep Flight TIcket) कहां से मिल सकता है. यहां आपके इन
सारे सवालों के जवाब मिल जाएंगे. तो चलिए जानते हैं...
दिल्ली से अगत्ती आइलैंड जाने के लिए फ्लाइट बुकिंग :
कुछ एयरलाइन कंपनियां दिल्ली से लक्षद्वीप (Delhi To Lakshadweep) के लिए फ्लाइट्स की सुविधा प्रदान कर रही हैं अगर आप दिल्ली से लक्षद्वीप हवाई जहाज (Delhi To Lakshadweep Flight Ticket Price) के जरिए जाना चाहते हैं तो आपको एयर इंडिया स्पाइसजेट और इंडिगो एयरलाइंस के जरिए आप टिकट बुकिंग कर सकते हैं. याद रेखे आप जब भी टिकिट बूक करे तो आपको किसी भी टिकट बुकिंग प्लेटफार्म के जरिए ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपको कोच्चि के अगत्ती एयरपोर्ट तक का टिकट बुक कराना होगा, क्योंकि यह लक्षद्वीप जाने के लिए एकमात्र एयरपोर्ट है.
दिल्ली से फ्लाइट :
आप दिल्ली से सीधे फ्लाइट से लक्षद्वीप के अगत्ती हवाई अड्डे तक पहुंच सकते हैं. आप पहले कोची जा सकते हैं और फिर लक्षद्वीप का रुख कर सकते हैं. हालांकि, कई एयरलाइन कंपनियां दिल्ली से लक्षद्वीप के लिए सीधे फ्लाइट्स प्रदान कर रही हैं. लेकिन, सीधी यात्रा में आपको दो से तीन बार रुकना पड़ सकता है. जिसके कारण फ्लाइट यात्रा दो से तीन दिन में पूरी हो जाएगी.
कितना होगा फ्लाइट का किराया :
एयर इंडिया एक्सप्रेस प्लस अलायंस एयर की फ्लाइट दिल्ली से अगत्ती तक 14 घंटे 45 मिनट की होगी. इसमें सूरत, बैंगलोर और कोची में रुकावटें होंगी. इस यात्रा के लिए किराया रुपए 11,238 होगा.
FAQ QUESTIONS
Q1 . लक्षद्वीप कैसे पहुंच सकते हैं?
ANS . आपको एयर इंडिया स्पाइसजेट और इंडिगो एयरलाइंस के जरिए आप टिकट बुकिंग कर सकते हैं. याद रेखे आप जब भी टिकिट बूक करे तो आपको किसी भी टिकट बुकिंग प्लेटफार्म के जरिए ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपको कोच्चि के अगत्ती एयरपोर्ट तक का टिकट बुक कराना होगा, क्योंकि यह लक्षद्वीप जाने के लिए एकमात्र एयरपोर्ट है.
Q 2. लक्षद्वीप यात्रा की लागत कितनी है?
Ans - ये आपके बजट पर निर्भर करती है की आप किस तरहा से वाहा जाते हो किस किस चीज पर कितने
Post a Comment