AADHAR CARD UPDATE KAISE KARE
AADHAR CARD UPDATE KAISE KARE
how to update aadhar card online, ghar baithe aadhar card update kaise kare, how to update aadhar card online. आधार अपडेट कैसे करे।
हैलो फ़्रेंड्स आज के इस आर्टिक्ल मे हम जानेंगे की हम किस तरहा से अपने आधार कार्ड को घर बैठे अपडेट कर सकते है, बो भी बिना किसी आधार कार्ड सेंटर जाए और साथ मे बिना एक भी पैसा खर्च करे तो चलिये जानते है । सबसे पहले आपको चेक करना है की आपके आधार कार्ड मे आपको क्या अपडेट कराना है जैसे किसी को address proof तो किसी को identity proof और बहुत से लोगो को तो biometric तक अपडेट करने है तो चलिये जानते है की हुमे कैसे पीटीए लगेगा की हमे क्या अपडेट कराना है
कैसे पता करे की हमे आधार कार्ड मे क्या अपडेट करना है -
- सबसे पहले आपको आधार कार्ड की वैबसाइट पर जाना है
- उसके बाद आपको Check Aadhar Validity पर क्लिक करना है
- अब आपको अपना आधार नंबर डालना है और capture को फ़िल कर देना है
- अब सामने आधार कार्ड की सभी details आ जाएंगी जिससे आपको पता लगेगा की आपको आधार कार्ड मे क्या अपडेट करना है ।
आधार कार्ड को अपडेट कैसे करे- How to update aadhar card
uidai ने एक नया notification जारी किया है की जिसके आधार कार्ड मे कोई document update नहीं है या उनके आधार कार्ड मे किसी चीज की कमी है तो उन्हे अपना आधार कार्ड अपडेट कराना होगा, इसके लिए आधार कार्ड होल्डर अपने मोबाइल से भी अपने आधार कार्ड को अपडेट कर सकते है लेकिन इसमे भी कुछ लिमिट है आप बस अपना indentity proof और address proof को ही अपडेट कर सकते हो । बीओमेट्रिक के लिए आपको आधार कंद्र जाना होगा। अब हम बात करते है की हम किस तरहा से identity और address proof को update करेंगे -
- इसके लिए आपको सबसे पहले नीचे दिये हुए लिंक पर क्लिक करना है
- उसके बाद आपको अपना आधार कार्ड लॉगिन करना है, लॉगिन करने के लिए आपको लॉगिन पर क्लिक करना है
- अब आपको अपना आधार कार्ड का नंबर डालना है और capture को फ़िल करना है।
- इसके बाद आपको उसे लॉगिन कर लेना है।
- अब आपके मोबाइल पर एक otp आएगा, otp डालकर लॉगिन कर देना है ।
- अब आपको आधार अपडेट के लिए option देखाई देगा उस पर क्लिक करना है और नैक्सट कर देना है next करने के बाद आपको अपने document सिलैक्ट करने है और अपलोड कर देने है अपलोड कर देने है उसके बाद आपको सबमिट कर देना है।
- सबमिट कर देने के बाद आपको pdf download kar लेना है
- अब 2 से 3 din के अंदर अपडेट हो जाएगा
आधार कार्ड का स्टेटस कैसे चेक करे - How to check aadhar card update status
आधार कार्ड को जब हम न्यू अप्लाई करते है या उसमे कोई डाटा चेंज कराते है तो हमे एक स्टेटस को ट्रक करने का नंबर मिलता है जिससे हम आधार कार्ड के स्टेटस को चेक कर सकते है की हमारी रेकुएस्ट अप्रूव हुई है या नहीं स्टेटस चेक करने के लिए हमे नीचे दिये हुए लिंक पर क्लिक करना है उसके बाद आपको आपको अपना ट्रैकिंग नंबर डालना है और capture को फ़िल कर देना है और सबमिट कर देना है उसके बाद आपके आधार कार्ड का स्टेटस आपकी स्क्रीन पर देखाई देगा। -
Check Aadhar Card Status - Click Here
Post a Comment