How to apply htet 2023 form online in hindi
HTET 2023 FORM APPLY ONLINE IN HINDI
How to apply htet 2023 form online in hindi, htet ka form kaise bhare , htet form fillup complete in hindi. HTET2023, Htet ka form kaise bharte hai.
आज के इस आर्टिक्ल मे हम जानेंगे की हम किस तरहा से HTET 2023 का form kaise fill कर सकते है । अगर आप भी अपना form खुद से अपना फॉर्म फ़िल कर सकते है और हमे किसी पर निर्भर ना रहना पड़े ।
HTET 2023 मे 3 Level है -
1. PRT (Primary Teacher )
PRT के लिए आपके pass एक तो 12th के साथ साथ B.Ed या 12th के साथ JBT आपके पास होनी चाहिए तभी आप इस पोस्ट के लिए फॉर्म apply कर पाओगे ।
2. TGT (Trained Graduate Teacher )
TGT के लिए आपके pass एक तो 12th के साथ साथ Graduation + B.Ed या तो appearing या पास होनी चाहिए तभी आप इस पोस्ट के लिए फॉर्म apply कर पाओगे ।
3. PRT (Post Graduate Teacher )
PRT के लिए आपके pass एक तो 12th के साथ साथ Post Graduate (PG) + B.Ed. या तो appearing या पास होनी चाहिए तभी आप इस पोस्ट के लिए फॉर्म apply कर पाओगे ।
HTET 2023 Exam Date
HTET Apply Start 30 October 2023
HTET Last Date to Apply 10 November 2023
Edit Application Form 11-12 November 2023
HTET Exam Date 2-3 December 2023
HTET 2023 मे Apply कैसे करे (how to apply htet 2023 form online ) -
- सबसे पहले हमे नीचे दिये हुए लिंक पर क्लिक करना है -
- https://htet2023.in/
- लिंक पर क्लिक करने का बाद आपको यूट्यूब की विडियो पर redirect कर देगा आप विडियो देखकर इसे अप्लाई कर सकते हो - या आप विडियो के दिये हुए description मे साइट लिंक पर क्लिक करके HTET 2023 की official साइट पर पाहुच जाओगे । उसके बाद आपको सबसे पहले NEW REGISTRATION पर क्लिक करना है
- क्लिक करने के बाद अब आपको अपना NAME, एक password डाल देना है और अपनी मेल id और mobile number भी डालना है ।
- इसके बाद उस मोबाईल नंबर पर एक otp आएगा आपको उसे फ़िल कर देना है ।
- otp डालने के बाद अब आपको अपनी LEVEL select करनी है और basic detail fill करनी है -
- detail fill करने के बाद आपको अपना एक फोटो signature और अपने हाथ का कोई भी thumb लगा सकते हो ।
- अब आपको अपनी एडुकेशन डीटेल fill करनी है और उसको सेव कर देना है
- अब आपको अपना Address डालना है
- और आब आपको अपनी पेमेंट कर देना है और पेमेंट करने के बाद printout निकाल लेना है -
अब आपका form complete fill हो गया होगा -
Post a Comment