LoGo

HSSC CET REGISTRATION NUMBER KAISE PTA KARE , group d or group c ka registration number kaise jane

HSSC CET REGISTRATION NUMBER KAISE PTA KARE

 

CET GROUP D EXAM DATE - 


हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने NTA- National Testin Agency को आने वाली 21 और २२ अक्टूबर 2023 को Haryana CET Group D के एग्जाम कराने का नोटिस जारी किया है जिसकी नोटिस HSSC हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की अधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर डाला गया है

HSSC cet की exam डेट 21 और 22 october है यह 2 शिफ्ट मे लिए जाएंगे । 

Haryana CET Group D – HSSC CET Admit Card कब जारी होंगें - 
एसएससी ने सभी एडमित कार्ड एक सप्ताह पहले ही जारी कर दिये थे 

HSSC CET Admit Card कैसे डाउनलोड करें -


cet का एड्मिट कार्ड download करने के लिए आपको सबसे पहले hssc की साइट पर जाना होगा और उसके बाद आपको download admit कार्ड का ऑप्शन देखाई देगा आपको उस पर क्लिक कर देना है क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरहा का ऑप्शन देखाई देगा -

HSSC CET REGISTRATION NUMBER KAISE PTA KARE , group d or group c ka registration number kaise jane




अब आपको अपना registration number, date of birth & capture code को डाल देना है है उसके बाद लॉगिन पर क्लिक कर देना है अब आपका एड्मिट कार्ड download हो जाएगा । 



HSSC CET Admit Card डाउनलोड करने का तरीका - 

HSSC CET Admit Card निकालने की तरीका नीचे दिया गया है

आवेदकों को सबसे पहले HSSC की अधिकारिक वेबसाइट @ hssc.gov.in पर जाना होगा
अपनी का चयन कर एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें |
अपना आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज कर सबमिट कर दें
आपका एडमिट कार्ड आपके सामने है इसका प्रिंट निकल लें

अगर आप भी cet का registration number भूल गए है तो हम उसे कैसे पता करेंगे चलो जानते है - 
CET Ka Registration Number Kaise Nikale


--------------Youtube Video ---  Forget HSSC Registrartion Number ----------------- 


सबसे पहले आपको नीचे दिये हुए लिंक पर क्लिक करना है 

LINK - CLICK HERE

क्लिक करने के बाद अब आपको अपनी फॅमिली आईडी को डालना है जैसे ही आप आईडी डाल दोगे अब आपके नंबर पर एक ओत्प आयेगा उसको आपको फ़िल कर देना है जिसे ही आप ओत्प डाल डोगा तो आपका रजिस्ट्रेशन नंबर आपको देखाई दे जाएगा । 

No comments

Powered by Blogger.