Mobile Se PC Me File Transfer Kaise Kare – 3 आसान तरीके
Mobile Se PC Me File Transfer Kaise Kare – आसान तरीके
दोस्तों, आज के इस आर्टिकल में हम एक common लेकिन important topic पर बात करने वाले हैं – Mobile से PC में file transfer कैसे करें? अक्सर हमें जरूरत पड़ती है कि हम अपने फोन की photos, videos, या documents को laptop या computer में भेजें, लेकिन कई लोग confuse रहते हैं कि सबसे आसान तरीका कौन सा है।
इस पोस्ट में हम आपको step by step बताएंगे कि आप USB Cable, FTP Server, और Send Anywhere software की मदद से बड़ी आसानी से files transfer कर सकते हो।

Mobile Se PC Me File Transfer Karne Ke Tarike
1. USB Cable / Data Cable
सबसे आसान और पुराना तरीका है USB cable का। बस अपने फोन को data cable से PC से connect करें, और फिर File Transfer (MTP) option select करें। इसके बाद आप आसानी से अपने phone के storage को open करके files copy कर सकते हो।
2. FTP Server Method
अगर आप बिना cable के files share करना चाहते हो, तो FTP Server का option best है। इसके लिए आपको दो चीज़ों की जरूरत होगी:
- WiFi – Mobile और PC दोनों एक ही WiFi से connected होने चाहिए।
- FTP Supported App – जैसे ES File Explorer या कोई भी FTP supported app।
बस app में FTP server enable करो, जो IP address दिखे उसे अपने PC के browser में डालो और files transfer कर लो।
3. Send Anywhere Software
अगर आप fast और secure तरीका चाहते हो, तो Send Anywhere app का use कर सकते हो। ये mobile और PC दोनों के लिए available है। आपको बस app download करना है, file select करनी है और PC में code डालना है। इससे आप बड़ी files भी आसानी से transfer कर सकते हो।
Download Link:
Download Send Anywhere App & Software
Read More:
Mobile Se PC File Transfer Ke Fayde
- Storage space manage करने में मदद करता है
- Data loss का risk कम होता है
- Fast sharing without internet possible
FAQs – Mobile Se PC Me File Transfer
Q. क्या बिना internet के file transfer कर सकते हैं?
Ans. हाँ, आप USB cable या FTP server method से बिना internet के transfer कर सकते हो।
Q. Send Anywhere safe है?
Ans. हाँ, ये secure encryption का use करता है और काफी popular app है।
Q. सबसे fast तरीका कौन सा है?
Ans. अगर आप large files भेज रहे हो तो USB cable सबसे fast है।
Conclusion
तो दोस्तों, ये थे कुछ आसान तरीके जिनसे आप Mobile से PC में files transfer कर सकते हो। अगर आपको ये methods helpful लगे, तो इसे share करें और YouTube channel SR Tech PL को subscribe करें।
Post a Comment