Mobile Se Pc Me File Transfer Kaise Kare
Mobile Se Pc Me File Transfer Kaise Kare
आज के इस आर्टिक्ल मे हम जानेंगे की हम किस तरहा से अपने मोबाइल से अपने लैपटाप या कम्प्युटर मे फ़ाइल ट्रान्सफर कर सकते है । फ़ाइल ट्रान्सफर करने के बहुत से तरीके है जिनमे से कुछ आज हम आपके सामने लाये है, चलो तो हम उन तरीको को जानते है -
USB Cable/ डाटा केबल -
हम अपने मोबाइल से कम्प्युटर मे फ़ाइल भजने के लिए आज भी डाटा केबल का इस्तेमाल करते है ये तरीके बहुत पुराना होने के बाबजूद अच्छा है । इससे हमारी फिलेस ट्रान्सफर हो जाती है। और हम आसानी से फ़ाइल ट्रान्सफर कर पाते है ।
FTP Server -
बहुत से लोग फ़ाइल ट्रान्सफर करने के लिए एफ़टीपी सर्वर का इस्तेमाल करते है । इससे भी आप फिलेस को बड़ी आसानी से भेज सकते हो। ftp server का इस्तेमाल करने के लिए आपको 2 चीजों की जरूरत पड़ेगी ।
1. Wifi -
इसके लिए आपको एक वाईफाई की जरूरत पड़ेगी जिससे आपको अपने मोबाइल मे वाईफाई को कनैक्ट करना पड़ेगा और उसी वाईफाई से अपने कम्प्युटर या लैपटाप को भी कनैक्ट करना पड़ेगा , इससे आप ftp सर्वर का इस्तेमाल कर सकते हो -
2. ftp server supported app
इसे लिए आपको ftp supported app की भी जरूरत पड़ेगी - इसमे आपको ip address डालकर connect करना है जिससे आप फ़ाइल ट्रान्सफर कर सकते हो ।
आप सॉफ्टवेर का इस्तेमाल करके भी files share कर सकते हो -
आज हम बात करेंगे send anywhere Software की जिससे आप आसानी से फ़ाइल ट्रान्सफर कर सकते हो -
Send Anywhere
इस सॉफ्टवेर से आप अपनी फ़ाइल कुछ ही समय मे ट्रान्सफर कर सकते हो । ये mobile or windows दोनों मे सपोर्ट करता है जिससे आप आसानी से फ़ाइल ट्रान्सफर कर सकते हो । अगर आपको जानना है की इससे फ़ाइल कैसे ट्रान्सफर करते है तो आप नीचे दी हुई विडियो देख सकते हो
Post a Comment