TrainTicket book kaise kare, How to book train ticket online
UnReserved Ticket कैसे Book करे मोबाईल से
आज के इस आर्टिक्ल मे हम जानेंगे की हम किस तरहा से ऑनलाइन UnReserved Train Ticket book कर सकते है वो भी अपने मोबाइल से बिना कही जाए और बिना किसी को कोई चार्ज दिये और हमे लंबी लंबी लाइनों मे भी न लगना पड़े
हमे ऑनलाइन टिकिट book क्यू करनी चाहिए -
जब हम टिकिट खरीदने जाते है तब हमे लंबी लंबी लाइनों मे लगना पड़ता है जिसकी कारण हम परेशान हो जाते है और हमारा समय जादा खराब हो जाता है और कभी कभी हमारी ट्रेन भी निकाल जाती है और हुमे जहा जाना होता है हम बहा समय पर नहीं पहुच पाते । और हमारा काम भी नहीं हो पता है जब हमे ऑनलाइन ट्रेन बूकिंग की फैसिलिटी की जरूरत लगती है और हमे लगता है अगर कोई ऐसा तरीका हो जिससे हमारी टिकिट जल्दी से बूक हो जाए और हमे इन लाइनों मे ना लगना पड़े और हमारी ट्रेन भी ना छूटे जिससे हम समय से बहा पहुच सके जहा हमे जाना है ।
ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक करने का लाभ -
- ट्रेन टिकट ऑनलाइन बुक करते हैं तो आपको बहुत से लाभ हो सकते हैं।
- इससे आप ट्रेन मे बैठे बैठे टिकिट बूक कर सकते हो ।
- आपको टिकट बुक करने के लिए लंबी कतारों में खड़े होने ही जरूरत नहीं पड़ती।
- अगर आपकी ई-टिकट waiting list में चली जाती है, तो यह स्वतः ही कैन्सल हो जाती है।
- आरक्षित टिकट बुक करते समय आप देख सकते हैं किस ट्रेन में कितनी सीट मौजूद है।
- ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक करने के तुरंत बाद आप अपने लिए ट्रेन में खाना प्रीऑर्डर कर सकते हैं।
- आईआरसीटीसी वेबसाईट और ऐप से आप तत्काल और प्रीमियम तत्काल टिकट की भी बुकिंग कर सकते हैं।
- आप आईआरसीटीसी वेबसाईट और ऐप से टिकट बुक करते समय दिव्यांग रेल connection और रेलवे पास concession का लाभ भी उठा सकते हैं।
- ई-टिकट का खो जाने या घर पर छूट जाने का डर नहीं होता, क्योंकि ये ऑनलाइन रहता है
ऑनलाइन ट्रेन टिकिट बूक कैसे करे - How to book train ticket online
ऑनलाइन टिकिट बूक करने के बहुत से तरीके है जिनमे से एक तरीका हम आपके सामने लेकर आए है -
ऑनलाइन टिकिट बूक करने के लिए आपको सबसे पहले एक अप्प को इन्स्टाल करना होगा जिसका लिंक आपको नीचे मिल जाएगा
जैसे ही आप इस अप्प को इन्स्टाल कर लोगे तो उसके बाद आपको अपने मोबाईल नंबर से इसे रजिस्टर कर लेना है ।
इस अप्प मे आप बिना रिज़र्व्ड की टिकिट बूक कर सकते हो - इसके बाद आपको नॉर्मल बूकिंग पर क्लिक कर देना है , अपने स्टेशन सिलैक्ट करना है की आपको कहा से कहा जाना है और next पर क्लिक कर देना है उसके बाद आपको कितनी टिकिट लेनी है उसे सिलैक्ट करना है और पेमेंट कर देना है पेमेंट कर देने के बाद टिकिट आपकी अप्प मे आ जाएंगी जिसके बद्द आप ट्रेन मे ट्रैवल कर सकते हो ।
Post a Comment