LoGo

Web Hosting or domain कहा से ले - domain और hosting

Web Hosting or domai  कहा से ले - domain और hosting को कैसे setup करे  

 

Web Hosting एके माध्यम से हम अपनी वैबसाइट को इंटरनेट पर सभी लोगो के पास तक प्रकाशित करने की अनुमति देती है। इसलिए, जिस किसी के पास इंटरनेट है, वह आपकी वेबसाइट तक पहुंच सकता  है। web hosting के बिना हमारी वैबसाइट लोगो तक नहीं जा सकती ना ही लोग उसे देख पाएंगे।  Hosting Plans की ज्यादा जानकारी नहीं होती है। इसलिए यदि आप Web Hosting or domain  Kya Hai , web hosting को कहा से ले, और Hosting Kaise Kare के बारे में जानना चाहते है तो इस पोस्ट में हम आपको पूरी जानकारी देंगे।

 

WEB Hosting आखिर है क्या -

web hosting एक प्रकार की सर्विस होती है , आप इसे इस तरहा समझ सकते हो जैसे आप मोबाइल के लिए मेमोरी कार्ड लेके आते हो , तो मेमोरी आपको आपका डाटा अपने अंदर store करने की permission देती है इसी प्रकार वेब होस्टिंग ek server होता है जो आपको आपका डाटा अपने storage मे save करने की permission देता है आपका डाटा कुछ भी हो सकता है जिसे आपकी पोस्ट आदि। 

 

Web Hosting or domain  कहा से ले - domain और hosting

WEB Hosting or domain कहा से मिलती है - 

web hosting or domain लेने के लिए आपको बहुत से ऑप्शन मिल जाएंगे, जिनमे से godday, bluehost, hostinger और भी बहुत सी कंपनी है । जिनकी वैबसाइट पर जाकर आप hosting or domain ले सकते हो बो भी डिस्काउंट के साथ अगर आप भी डिस्काउंट के साथ hosting or domain लेना चाहते हो तो ये आर्टिक्ल आपके लिए ही है । आप इस आर्टिक्ल मे बाटाए गए तरीको से hosting कम rate पे ले सकते हो । 

 

Domain लेते समय किन बातों को ध्यान मे रखना चाहिए - 

जब हम domain लेने के बारे मे सोचते है, या लेने जाते है तब हम बहुत सी गलतिया कर लेते है जिससे हमे आगे दिक्कत होती है , हमे domain लेते समय पहले ये चेक करना चाहिए की हमारी वैबसाइट किस चीज की है और उसपे हम क्या अपलोड करेंगे , उसके हिसाब से हम चेक कर लेंगे। की हमे कैसा  डोमैन चाहिए। आपको domain लेते टाइम domain को अच्छी तरहा से उसकी speeling चेककर के  लेना  है। 


इसे भी पढे :-   instagram followers increase kaise kre

How To Link Pan Card at Home-आधार को पैन कार्ड से लिंक  करे 

आयुष्मान कार्ड बनबाये , आयुष्मान कार्ड  कैसे बनबाये  2023

10 New Cool Gadgets on Amazon 

Youtube Video के माध्यम से-

  आप domain or hosting आसानी से खरीद सकते हो बस आपको विडियो मे बताए  गए steps को follow करना होगा । हमने आपके लिए इसमे बहुत सी चीजों के बारे मे जानकारी दी है जो हम पूरी जानकारी इस आर्टिक्ल मे भी नहीं दे सकते थे। इसलिए और भी अच्छी तरहा से सीखने के लिए विडियो को जरूर देखे।


 



Conclusion

हमें उम्मीद है कि हमने आपको Web Hosting क्या है, यह कैसे काम करती है और Hosting Kaise Kharide इसकी बेसिक जानकारी दी है। हमारी हमेशा से यही कोशिश रहती है कि हम अपने उपयोगकर्ताओं के सही व अच्छी जानकारी उपलब्ध करवाए। इसी के तहत हमने इस पोस्ट में भी यही कोशिश की है हम आपको Web Hosting In Hindi की जानकारी को आसान भाषा में समझाये। फिर भी यदि आपके कोई Doubt या Questions हो तो वो आप हमसे Comment के माध्यम से पूछ सकते है हम आपको जरूर जवाब देंगे।

 

FAQ QUESTIONS - 

Q. 1  वेब होस्टिंग कैसे खरीदे? 

Ans.  वेब होस्टिंग खरीदना बहुत ही आसान काम है आप godday, bluehost, hostinger बहुत सी वैबसाइट है जो आपको hosting के लिए सर्विस देती है। आप हमारी विडियो देखकर भी बड़ी आसानी के साथ साथ डिस्काउंट मे hosting le सकते हो । 

Q2. क्या मुझे अपनी वेबसाइट के लिए वेब होस्टिंग चाहिए?

Ans. जी, हाँ आपको अपनी वैबसाइट के लिए hosting की जरूरत पड़ेगी , बिना होस्टिंग के आपकी वैबसाइट online नहीं हो सकती और ना ही कोई उसे देख पाएगा। 

Q3. क्या होस्टिंगर फ्री है?

Ans. आपको hostinger से अगर कोई hosting या domain लेना है तो आपको कुछ पैसे देने होंगे, इस तरहा से आप कह सकते हो की hostinger बिरकुल फ्री नहीं है ओर साथ मे इतना महगा भी नही है। 

No comments

Powered by Blogger.