RBI ने 2000 हज़ार के नोट बंद कर दिये - जाने पूरी खबर
RBI ने 2000 हज़ार के नोट बंद कर दिये
आज के इस आर्टिक्ल मे हम पढ़ेंगे की क्या सच मे RBI ने 2000 के नोटो को बंद कर दिया है यदि हाँ, तो हमारे पास रखे 2000 के नोटो का क्या होगा क्या हम उन्हे एक्स्चेंज करवा सकते है या नहीं, यदि हा तो फिर कहा पर जाकर ये नोट चेंज होंगे ।
रिजर्व बैंकऑफ इंडिया (RBI) ने दो हजार रुपये के नोट को लेकर एलान-
कुछ समय पहले ही रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने 2000 के नोटो को लेकर ये एलान किया की अव बैंक किसी भी coustomer को 2000 के नोट नहीं देंगे । और जो 2000 के नोट लोगो के पास है उन्हे वापस लिया जाएगा । RBI ने कहा है की 2000 के नोट 30 September 2023 तक चलेंगे । जिसमे आभि के हिसाब से बहुत समय है आप इतने समय मे अपने 2000 के नोटो को बदल सकते हो । आरबीआई के अनुसार, 2018-19 में ही दो हजार रुपये का नोट को छापना बंद कर दिया था। बता दें कि साल 2016 नवंबर में नोटबंदी के बाद 2000 हजार रुपये का नोट लाया गया था। नोटबंदी में 500 और 1000 रुपये के नोट बंद कर दिया गया था।
2000 के नोट exchange या कहा बदले जाएंगे -
आपको जादा डरने की कोई जरूरत नहीं है , RBI के अनुसार अगर आपके पास 2000 के नोट है और आप उन्हे बदलना चाहते है तो आप उन्हे किसी भी बैंक मे जाकर 30 september 2023 से पहले बदल सकते है , 30 सितंबर के बाद ये नोट मान्य नहीं रहेंगे। और आप इन नोटो का इस्तमल नहीं कर पाएंगे। इसके लिए आपको बैंक मे लाइन लगाने की जरूरत नहीं है आपका काम आराम से हो जाएगा, इसलिए RBI ने 30 सितंबर का समय दिया है ।
आरबीआई ने क्यों दो हजार के नोट वापस लेने का एलान किया -
जब से RBI ने 2000 के नोट बनाने शुरू किए है तब से आपने देखा होगा की मार्केट मे पहले तो 2000 के नोट आसानी से मिल जाते थे। लेकिन टाइम के साथ साथ 2000 के नोट बाज़ार से गायब हो गए । इसका एक कारण ये भी हो सकता है की RBI ने 2000 के नोट 2019 मे ही छापने बंद कर दिये थे ।
कालाधन -
इससे कालधन रखने वालो को फिर से जोरदार झटका लगेगा जिनहोने 2000 के नोटो को इकट्ठा करके रखा है , उन्हे उन 2000 के नोटो को बदलने के लिए बैंक मे जाना होगा ओर साथ मे ये भी बताना होगा की उनके पास इतने पैसे कहा से आए
FAQ QUESTIONS -
Q1. 2000 का नोट बंद होगा 2023?
Ans- जी हाँ, RBI के अनुसार 2000 का नोट 30 सितंबर 2023 के बाद नहीं चलेंगे ।
Q2. 2000 का नोट क्यो बंद को रहा है ?
Ans- RBI के मुताबिक 2000 के नोटो का लोग उपयोग नहीं कर रहे है या आप कह सकते हो बाज़ार मे 2000 के नोट देखने को बहुत कम मिलते है ।
Q3. पुराने नोट कब बंद हुए थे ?
Ans- पुराने नोट 8 november 2016 को मोदी सरकार ने बंद किए थे।
Post a Comment