Whatsapp ki files gallery me save nahi ho rahi to kya kare
Whatsapp ki Files Gallery me Show nahi ho Rahi
Whatsapp ki Files Gallery me Show nahi ho Rahi - हैलो फ़्रेंड्स आज के इस आर्टिक्ल मे हम जानेंगे की अगर आपके पास कोई भी person किसी भी तरहा की कोई फ़ाइल send करता है बो फ़ाइल फोटो, विडियो या किसी भी प्रकार की हो सकती है जिसे ही आप उस फ़ाइल को डौन्लोड करते हो तो फ़ाइल आपको व्हात्सप्प मे तो देखाई दे रही होती है लेकिन जब आप उसे अपने मोबाइल की gallery मे देखते हो तो बो आपको नहीं मिलती या यू कहे की फ़ाइल मोबाइल मे सेव की नहीं होती जिससे हम उस फ़ाइल को किसी ओर के पास नहीं भेज पाते।
आज हम इसी चीज के वारे मे जानेंगे की हम इसे किस तरहा ठीक कर सकते है और बड़ी ही आसानी से whatsapp ki files mobile me save kar sakte hai.
Media Visibility -
सबसे पहले आपको ये चीक करना है की आपने मीडिया visibility ko no पर तो नहीं कर रखा है । इसे चेक करने के लिए आपको अपनी whatsapp को ओपें करना है ओपें करने के बाद सेटटिंग मे जाना है।
सेटटिंग मे जाने के बाद आपको चैट section मे जाना है बहा आपको media visibility का ऑप्शन देखने को मिलेगा आपको उसे ऑन कर देना है इससे भी आपकी फिलेस गललेरी मे सेव होने लग जाएंगी ।
अगर इससे भी आपकी files save नहीं हो रही तो आपको इस तरीके का इस्तेमाल करना चाहिए जो हम आपको अब बताने जा रहे है ।
whatsapp ki files mobile me save kaise kare -
- सबसे पहले आपको चैट बैकप ले लेना है जिससे आपकी सारी chat safe रहेंगी । जैसे ही आप chat backup le ले। फिर आपको एक app install करना है जिसका लिंक आपको नीचे दिया है उसे आप जैसे ही install कर लेने तो उसे रन करना है। रन करने के बाद आपको कुछ steps follow करने है जो हम आपको बता रहे है -
- आपको internal storage मे जाना है ।
- अब आपको android folder मे जाना है ।
- इसके बाद com.whatsapp के folder ko select karna hai और उसे डिलीट कर देना है
- डिलीट करने के बाद आपको whatsapp ko भी clear डाटा कर देना है क्लियर डाटा करने के लिए आप whatsapp ko mobile से डिलीट कर दे
- अब फिरसे whatsapp को install करना है और अपने मोबाइल नंबर से login कर लेना है
- लॉगिन करते टाइम आपका बैकप आपको शो होगा उसे भी restore कर लेना है
- जैसे ही आप लॉगिन होंगे तो अब आपकी फिलेस बड़ी ही आसानी से सेव होने लगेंगी
Post a Comment