emanch charge क्या है
EMANCH CHARGE kya hai
हैलो फ़्रेंड्स आज के इस आर्टिक्ल मे हम जानेंगे की Emanch Charge क्या होता है, और ये कब लगता है और कितना लगता है क्या ये देना जरूरी है । जानने के लिए इस आर्टिक्ल को पूरा पढे
Emanch Charge -
Emanch charge एक ऐसा चार्ज होता है जब हम किसी चीज के लिए अपने बैंक अकाउंट को auto pay select karte है तब ये चार्ज हुमसे लिया जाता है ऑटो pay करने के लिए बैंक एक फीस काटती है हमारे अकाउंट से, इसे हम किपिंग चार्ज भी कहते है
Emanch चार्ज कब लगता है -
emanch charge तब लगता है जब हम किसी शॉप से कोई सामान purchase करते है और आप उसकी emi बंबते है तब बो लोग हमारे अकाउंट मे autopay सैट करते है इसके लिए बैंक हुमसे emanch charge लेती है
Emanch चार्ज कितना लगता है -
जब हम बैंक को auto pay की request send करते है तो बैंक autopay एक्टिवेट करती है जिसके लिए बैंक एक फीस लेती है जो की 118 रूपये होती है और ये फीस बैंक सिर्फ एक बार लेती है कोई भी बैंक आपसे एक बार से जादा चार्ज नहीं ले सकती है ।
Post a Comment