LoGo

पासपोर्ट साइज फोटो कैसे डिजाइन करें, passport size photo kaise design kare

पासपोर्ट साइज फोटो कैसे डिजाइन करें

आगर आप भी पासपोर्ट साइज फोटो बनाना चाहते है और आप को ये नहीं पता की हम किस तरहा से पासपोर्ट साइज फोटो बनाते है बो भी कुछ ही टाइम मे आज के इस आर्टिक्ल मे हम यही जानेंगे की हम पासपोर्ट सीजे फोटो कैसे डिजाइन करें , आपको ईस आर्टिक्ल को पूरा पढ्न है जिससे आप भी बड़ी आसानी से पासपोर्ट साइज फोटो बना सकते हो। 

पासपोर्ट साइज फोटो कैसे डिजाइन करें



पासपोर्ट साइज फोटो का हमे क्या काम पड़ता है - 

हमे पासपोर्ट साइज  फोटो का काम बहुत जादा पड़ता है, हम जब कभी कोई फोरम फ़िल करते है तो हमे पासपोर्ट साइज फोटो की जरूरत पड़ती है । हमे application मे भी पासपोर्ट साइज फोटो की जरूरत पड़ती है और हम किसी भी सरकारी दफ्तर मे जाते है तो बहा हुमसे फोटो मागे जाते है, अपना कोई भी डॉकयुमेंट बनबाने के लिए भी पासपोर्ट साइज फोटो मागे जाते है। 

 

पासपोर्ट साइज फोटो का साइज कितना होता है - 

ज्यदातर लोग पासपोर्ट साइज के फोटो का साइज 3.5*4.5cm रखते है लेकिन अगर आप इंचेस मे लेना चाहते हो तो aap 1.2*1.5 inch ले सकते हो हम भी इसी साइज़ का इस्तेमाल करते है। जिसे हम पासपोर्ट साइज फोटो बनाते है। 

पासपोर्ट साइज फोटो कैसे डिजाइन करें


 

पासपोर्ट साइज फोटो कैसे डिज़ाइन करे -

 इसके सबसे पहले हमे adobe photoshop की जरूरत पड़ेगी आपको इस सॉफ्टवेर को download कर लेना है  download करने के लिए आपको Click Here पर क्लिक करने है।

Install करने के बाद आपको इसे start करना है। 

इसके बाद आपको अपना एक फोटो लेना है और उसे crop toll की मदद से crop करना है आपको साइज़ मे 1.2*1.5 inch लेना है। 

crop करने के बाद आपको इसे बार्डर देना है इसके लिए आपको सबसे पहले फोटो को सिलैक्ट करना है सिलैक्ट करने के लिए आपको Ctrl +A को press करना है । 

सिलैक्ट करने के बाद आपको Select tab पर क्लिक करना है उसके बाद Modify पर click करना है और Border पर क्लिक करना है और ok कर देना है और उसकेड़ बाद आपको Ctrl+x press कर देना है । अब आपका border set हो जाएगा । 

अब आपको new sheet ले लेनी है उसके लिए आपको Ctrl+N Press करना है और move toll की मदद से फोटो को एक corner पर set करना है । इसी तरहा से आप को 6 फोटो सेट कर लेने है । 

 

 

No comments

Powered by Blogger.