LoGo

घर बैठे नया वोटर कार्ड कैसे बनाए आइये जानते है, NAYA VOTER CARD KAISE BANAYE

NAYA VOTER CARD KAISE BANAYE

आज के इस आर्टिक्ल मे हम जानेंगे की हम किस तरहा से अपना वोटर कार्ड घर बैठे बना सकते है बो भी बिना काही जाए और बिना कोई पैसा दिये, अगर आप एक csc user है तो ये आर्टिक्ल आपके लिए भी है जिसे पढ़कर आप भी वोटर कार्ड बनाना सीख सकते है और पैसे कमा सकते है, इसके आपको हमारे इस आर्टिक्ल को आची तरहा पढ़ना पड़ेगा और हम आपको सीखने के लिए जल्दी ही एक विडियो भी publish कर देंगे उसे आप हमारे यूट्यूब चैनल पर जाकर देख पाओगे। यूट्यूब चैनल का लिंक आपको विडियो publish होते ही मिल जाएगा। 

Naya Voter Card Kaise Banaye - 

नया वोटर कार्ड बनाने के लिए आपको सबसे पहले एक passport size photo,  Aaddhar card, Pan Card, date of birth के proof के लिए 10th Marksheet, चालू मोबाइल नंबर, mail id. इन डॉक्युमेंट्स को तयार रखना होगा । 

Note - फोटो का background white colour का ही  होना चाहिए 

घर बैठे नया वोटर कार्ड कैसे बनाए आइये जानते है - 

हाल ही मे election commission ने एक नई वैबसाइट लॉंच की है जिससे लोग घर बैठे भी अपना वोटर कार्ड बना सकते है बो भी बिना किसी को एक भी पैसा दिये, और साथ मे ही अगर आपका वोटर कार्ड पहले सी ही बना हुआ है तो आप वोटर कार्ड मे कुछ वदलाब करना चाहते है तो आप उसे भी इस वैबसाइट से कर सकते हो - 

तो चलो हम Step by Step Naya Voter Card kaise Apply Kare 

  1. सबसे पहले हमे वोटर कार्ड की वैबसाइट पर जाना है आप नीचे दिये Apply Now पर क्लिक करके पाहुच सकते हो - 
  2. Apply Now
  3. उसके बाद आपको Signup पर Click करना है , अगर आप csc user है तो आपको केबल एक बार ही signup करके id bna leni है उसके बाद उस आईडी से कितने भी लोगो का वोटर कार्ड अप्लाई कर सकते हो। 

  4. NAYA VOTER CARD KAISE BANAYE

  5.  आईडी बनाने के बाद आपको उसे लॉगिन करना है लॉगिन करने के लोए आपको अपना मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालना है उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर otp आएगा आपको उसे डाल देना है । 

  6. NAYA VOTER CARD KAISE BANAYE

  7. इसके बाद आप लॉगिन हो जाओगे अब आपको फोरम 6 पर क्लिक करना है और उसमे मागी गयी सारी जानकारी को भर देना है और ध्यान से भरनी है 

  8. NAYA VOTER CARD KAISE BANAYE

  9. जो डॉक्युमेंट्स इसमे मागे है उन्हे अपलोड कर देना है और फोटो का background white ही होना चाहिए। 
  10. फोरम कंप्लीट फिल करने के बाद preview पर क्लिक करके एक बाद चेक कर लेना काही कोई जानकारी गलत तो नहीं है 
  11. आब आपको उसे सबमिट कर देना है 
  12. सबमिट करने के बाद आपको पीडीएफ़ डौन्लोड कर लेना है 

सभी चीजें दर्ज करने के बाद आपके ई-मेल पर एक मेल आ जाएगा। रजिस्टर्ड ईमेल पर एक लिंक भी आएगा। इसके बाद आप Voter ID Card Application Status ट्रैक कर सकेंगे। आपको वोटर आईडी कार्ड ज्यादा से ज्यादा एक महीने में मिल जाएगा। कई केस में वोटर आईडी कार्ड एक हफ्ते से 10 दिन में भी आ जाता है।

अगर आप हमसे फॉर्म फ़िल करना चाहते हो तो आप हमसे Instagram पर संपर्क कर सकते हो - Insta id - Alone_devil.yt

FAQ QUESTIONS - 


Q1. क्या वोटर आईडी ऑनलाइन बनाई जा सकती है?

 Ans. वोटर आईडी ऑनलाइन बनाई जा सकती है इसके लिए आपको वोटर कार्ड की वैबसाइट पर जाना है और आपको एक आईडी बना लेनी है और ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हो । इसके लिए कोई भी चार्ज देने की कोई जरूरत नहीं है 

Q 2. वोटर आईडी कार्ड कैसे बनाएं मोबाइल से ?

Ans. अगर आप भी मोबाइल से वोटर कार्ड बनाना चाहते हो तो आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हो उसके लिए आपको सबसे पहले वोटर कार्ड की वैबसाइट पर जाना होगा और ऑनलाइन अप्लाई करना होगा इसमे आपकी 1 रुपे भी खर्च नही होगा 

No comments

Powered by Blogger.