google archive feature की मदद से storage ना होने पर भी app
Archive Feature: आप जितना चाहें Apps मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं। google archive feature की मदद से, गूगल ने Storage कम होने से आने वाली इस समस्या का समाधान कर दिया है। जिससे आपको कोई परेशानी न हो।
Google Auto Archive Feature:-
AI यानि artificial intelligence, एक ऐसा bot जो हमारे दिये गए निर्देशों के मुताबिक मुश्किल काम को आसान बना दे उसे AI कहते है । यह एकAdvance का नमूना है। ऐसा ही एक फीचर्स गूगल भी अपने यूजर्स को दे रहा है। गूगल अपने दमदार फीचर्स के चलते ही लोगों के बीच लोकप्रिय है, जहां वह यूजर्स की जरूरतों के अनुसार नए फीचर्स लाता रहता है।इसका काम ये होगा जब भी आपके मोबाइल मे स्टोरेज full हो जाएगी उसके बाद भी आप किसी भी अप्प को अपने मोबाइल मे download कर सकते हो बिना किसी स्टोरेज error के । गूगल के इस फीचर को लोगो के लिए शुरू कर दिया है। इस फीचर की मदद से आप स्टोरेज फुल होने पर भी नए एप्स को अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल कर पायेंगे।
इसे भी पढे - Instander Latest Version Mod Apk Download
गूगल ऑटो आर्काइव फीचर में क्या है खास :-
गूगल ने इसके बारे में कहा है कि गूगल ऑटो आर्काइव फीचर उन एप्स के स्टोरेज को 60% तक कम कर देगा,जिसका उपयोग यूजर्स नहीं करते या कभी कभी उन Apps का उपयोग करते है ।एक बार इस फेयटुरे के आने के बाद हमारे मोबाइल का स्टोरेज अगर फुल भी है तो भी आप अपने मोबाइल मे इस feature का उपयोग करके apps install कर सकते हो । ऐसा इसलिए हो पाएगा क्यूकि गूगल का ये feature catche files को डिलीट करता रहेगा जिससे आपका मोबाइल फास्ट चलेगा इसके साथ ही गूगल ऑटो आर्काइव फीचर जिन एप्स के साइज को कम करेगा बता दें कि गूगल ऑटो आर्काइव फीचर आने के बाद यूजर्स को कई समस्याओं से निजात मिल जाएगी, जहां नए एप्स को इंस्टॉल करने के लिए उन्हें अपना कीमती डेटा डिलीट या हटाना नहीं पड़ेगा। इसके साथ ही गूगल ऑटो आर्काइव फीचर के जरिये कम यूज होने वाले एप्स को हटा देंगे , जहां यूजर इनका उपयोग होने पर इन्हें फिर डाउनलोड करके पहले जैसा यूज कर सकेंगे। वहीं इस फीचर के जरिये आपका कीमती डेटा लंबे समय तक सुरक्षित रहने वाला है।:-
इसे भी पढे - instagram reels कैसे download करे
Post a Comment