Blog Post me download button kaise lagaye
Download Button Html Code For Blog Post
हैलो मित्रो आज के इस आर्टिक्ल मे हम जानेंगे की हम किस तरहा से अपने ब्लॉग पोस्ट मे download button कैसे लगाए, इस पोस्ट मे हम जानेंगे की हम download button html code for blog post हमे कहा से मिलेगा
हम ब्लॉग मे Download button क्यू लगाते है -
जब हम अपने blog पर कोई पोस्ट करते है जिसमे हम किसी app, movie, game या कोई software को download करबना हो तब हम download button का इस्टमाल करते है जिससे viewer उस file को download कर सके।
इसे भी पढ़ो - 1000 रुपए मे आने वाले amazon product, 10 New Cool Gadgets on Amazon
Blogger Blog Me Download Button Add Karne Ka Tarika kya hai -
सबसे पहले आप अपने ब्लॉगर अकाउंट को अपने web browser में ओपन करें.
अब आप जिस पोस्ट में डाउनलोड बटन जोड़ना चाहते हैं उसको edit करने के लिए ओपन करें.अगर आप नए पोस्ट में download button add करना चाहते हैं तो new post के विकल्प को क्लिक करें.
इसे भी पढ़ो - adsense ke approvel ke baad kya kre
पोस्ट editor ओपन होने के बाद आप अपना पोस्ट लिखें और फिर जब आप को डाउनलोड बटन लगाना हो तो आप अपने पोस्ट एडिटर को html mode में कर लें.
Post Editor जब HTML Mode में हो जाये तो अब जहाँ आप डाउनलोड बटन लगाना चाहते हैं वहां निचे दिए code को कॉपी कर के पेस्ट कर देना है
इसे भी पढ़ो - youtube vanced mod apk
HTML CODE
<a href="https://your_URL.com"><br />
<input type="button" value=" Download "/><br />
</a>
Post Editor जब HTML Mode में हो जाये तो अब जहाँ आप डाउनलोड बटन लगाना चाहते हैं वहां निचे दिए code को कॉपी कर के पेस्ट कर दें.
इस code में नज़र आ रहे "yourURL.com" को आप अपने Download Link से Replace कर दें.अब आप अपने पोस्ट एडिटर को वापस compose button दबा कर html mode से बाहर निकाल लें.
HTML से जैसे ही आप COMPOSE मोड में आयेंगे,आप ने जहाँ code लगाया था वहां आप को एक छोटा सा डब्बा नज़र आएगा जो दरअसल डाउनलोड बटन है.आप अपने पोस्ट को Preview कर के देख सकते हैं.आप को preview में download button नज़र आएगा.
FAQ QUESTIONS -
Q1. How to add a download button in Blogger?
Ans - firstly you need html code for download button, then you can paste this code in your post in html view.
Post a Comment