auto call recording कैसे चालू करे 2023 मे, How to Setup Auto Call Recording
Auto Call Recording
हैलो मित्रो आज के इस आर्टिक्ल मे हम जननेगे की हम किस प्रकार अपने मोबाईल मे auto call recording कैसे चालू करे जिससे अगर किसी की कॉल हमारे नंबर पर आती है तो बो रेकॉर्ड हो जाए | Call Recording Setting का फीचर आजकल लगभग सभी मोबाइल फ़ोन में पहले से उपलब्ध होता है, जिसका यूज करके हम फ़ोन पर किसी से बात करते समय उस कॉल रिकॉर्ड कर सकते है और बाद में इस रिकॉर्डिंग को सुन भी सकते है। कभी-कभी ऐसा भी होता है कि फ़ोन पर हमने कुछ जानकारी मांगी और फ़ोन रखने के बाद भूल जाते है या Confuse हो जाते है कि क्या बताया, तो ऐसे में हम दोबारा उसे फ़ोन लगाने के बजाय रिकॉर्डिंग सुनकर Sure हो सकते है।
Auto call recording, call recording, phone call recording, voice recording, conversation recording, telephone recording, audio recording, digital call recording, call monitoring, call logging, phone conversation logging, record phone calls, capture audio calls, call archiving, compliance recording, call data recording, record incoming calls, record outgoing calls, automatic call logging, call recording softwares,
ऑटो कॉल रिकॉर्ड कैसे सेट करते हैं -
ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग सेट करने केर लिए हमे सबसे पहले अपने मोबाईल की सेटटिंग मे जाना होगा
उसके बाद आपको कॉल सेटटिंग मे जाना होगा
Read More - YouTube Vanced MOD APK v18.20.39 (Pro Unlocked) Download
इसके बाद आपको रेकॉर्ड सेटटिंग का tab मिलेगा आपको उस पर क्लिक करना है ।
रेकॉर्ड रेसस्टिंग के tab पर क्लिक करने के बाद आपको ये तीन option देखाई देंगे।
अब आपको Record all calls automatically पर क्लिक कर देना है।
आपकी मोबाईल मे auto call recording शुरु हो जाएंगी।
Read More - How to Stop Ads on Mobile Screen, मोबाईल मे ads को बंद कैसे करे
How To Set Auto Call Recording -
To set up auto call recording, first of all we have to go to the setting
of our mobile.
After that you have to go to call setting, if call setting is not found then search
After this you will get the tab of record setting, you have to click on it.
After clicking on the tab of Record Resting, you will see these three options.
Now you have to click on Record all calls automatically.
Auto call recording will start in your mobile.
फोन में कॉल रिकॉर्डिंग कहा सेव होंगी | how to listen call recordings
जब भी आप किसी से बात करते हैं तो record हुई audio आपके phone के internal/external storage मे save हो
जाती है. जिन्हे सुनने के लिए file Manager मे जाना पड़ता है । इसके बाद इंटरनल स्टोरेज पर जाएं अब call
recording/Record के नाम से folder बना होगा उसे open करें. यहां पर mobile number या name wise
रिकॉर्डिंग दिखाई देंगे. तो उस पर क्लिक करके सुन सकते हैं यह recording music player पर भी सुना जा सकता
है. या आप इन्हे कही और भी सेव कर सकते हो जैसे किसी Pandrive या Memory कार्ड मे सेव कर सकते है
Read More - 1000 रुपए मे आने वाले amazon product, 10 New Cool Gadgets on Amazon
FAQ QUESTIONS -
Q1. मैं एक स्वचालित कॉल रिकॉर्डिंग कैसे शुरू करूं?
Ans आप इस आर्टिक्ल को पढ़ कर स्वचालित कॉल रिकॉर्डिंग शुरू कैसे करते है इसका जवाब जन सकते है। इस आर्टिक्ल मे हमने step by step पूरा process बताया है।
Q2. फोन की रिकॉर्डिंग कौन से फंक्शन में होती है?
Ans फोन की रिकॉर्डिंग setting आपको अपने मोबाईल की सेटटिंग मे जाकर phone या dialer सेटटिंग मे जाना होगा बहा पर आपको कॉल सेटटिंग मिल जाएगी जिससे आप कॉल रिकॉर्डिंग शुरू कर सकते हो।
Q3. क्या भारत में फोन रिकॉर्डिंग कानूनी है?
Ans भारत में कॉल रिकॉर्डिंग पर लागू होने वाले नियम मुख्य रूप से भारतीय टेलीग्राफ अधिनियम, 1885 और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 द्वारा शासित होते हैं। इन अधिनियमों के तहत, किसी भी अनधिकृत अवरोधन, निगरानी या टेलीफोन वार्तालाप की रिकॉर्डिंग एक दंडनीय अपराध है। और आरोप सिद्ध होने पर कानूनी कार्यवाही का सामना करना पड़ सकता है।
Post a Comment