LoGo

union bank me atm pin kaise banaye - यूनियन बैंक मे एटीएम पिन कैसे बनाए 2023

Union Bank Me ATM Card  ka Pin Kaise Banaye

 

हैलो दोस्तो आज के इस आर्टिक्ल मे हम जानेंगे की हम किस तरहा से अपने union bank me  atm card ka pin kaise banaye.  इस तरहा की problem बहुत से लोगो को आती है । जिन लोगो को   एटीएम कार्ड का पिन बनाना नहीं आता , या आपने पहली बार atm card apply किया हो। आज के आर्टिक्ल को पढ़कर आप अपने साथ साथ दूसरे लोगो का भी पिन generate कर सकते हो।

 

Union Bank Atm Card 

जब हम बैंक मे अपना अकाउंट खुलबाते है तब हमे एटीएम कार्ड apply करने का option दिया जाता है। हम इसे या तो अपने घर के पते पर या ब्रांच से इसे collect कर सकते है। हम जब इसे ब्रांच से collect करते है तब कई बार ये देखा गया है की एटीएम  कार्ड पर नाम नहीं आता है । 

इसे भी पढे :-  union bank मे Mobile Banking कैसे active करे बिना एटीएम कार्ड के


union bank me atm pin kaise banaye - यूनियन बैंक मे एटीएम पिन कैसे बनाए


यूनियन बैंक मे एटीएम कार्ड का पिन कैसे बनाए :-

  • यूनियन बैंक के एटीएम का पिन बनाने के लिए सबसे पहले आपको ये पता होना चाहिए की आपके अकाउंट मे आपने कोन सा मोबाइल नंबर लिंक करवा रखा है। आपने जिस नंबर को अकाउंट मे लिंक करवा रखा है उस पर एक otp आता है जिसकी मदद से आप अपना पिन generate कर सकते हो, और हम ये जान सकते है की union bank me atm pin kaise banaye.

 

  • इतना पता करने के बाद आपको अपने नजदीकी union bank के किसी भी एटीएम मे चले जाना है , एटीएम मे जाने के बाद आपको अपना कार्ड मशीन के कार्ड होल्डर मे डालना है। 

 

  • इसके बाद एटीएम मशीन के स्क्रीन पर आपको language select करने के लिए option आएंगे और इसके साथ आपको नीचे की तरफ pin  generate का option भी देखाई देगा। आपको उस पर click कर देना है। 

 

  • इसके बाद आपको  ( OTP Generate ) ओटीपी जनरेट पर क्लिक करना है, और आपको yes पर क्लिक कर देना है।

 

  • अब आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा, अब आपको अपना एटीएम कार्ड निकाल लेना है । 

 

  • जब आपके मोबाइल पर OTP आ जाए तो आपको फिरसे अपना कार्ड मशीन मे डालना है . 

 

  • इसके बाद आपको  ( OTP Generate ) ओटीपी जनरेट पर क्लिक करना है, और आपको yes पर क्लिक कर देना है। 

 

  • अब आपको OTP validation पर click करना है । 

 

  • आब आपको otp डालना है, जो आपके मोबाइल पर आया था। 

 

  • इसके बाद आपको अपना एटीएम पिन डालना है जो आप नया बनाना चाहते हो । 

 

  • दुबारा उसी पिन को डाले।

 

  • और pin generate हो जाएगा । 

 

इसे भी पढे :-   instagram followers increase kaise kre

How To Link Pan Card at Home-आधार को पैन कार्ड से लिंक  करे 

आयुष्मान कार्ड बनबाये , आयुष्मान कार्ड  कैसे बनबाये  2023

10 New Cool Gadgets on Amazon 

 


 

 

 

 

No comments

Powered by Blogger.