union bank ki mobile banking id kaise banaye without atmcard
union bank ki mobile banking id kaise banaye Without ATMCard
हैलो दोस्तो आज के इस आर्टिक्ल मे हम जानेंगे की हम किस तरहा से union bank ki mobile banking id kaise banaye Without ATMCard. इस तरहा की problem बहुत से लोगो को आती है । जिनहोने अपना एटीएम कार्ड नहीं लिया हो या जिसने अपना नया अकाउंट यूनियन बैंक मे खुलबाया है। और आपको आपका एटीएम कार्ड नहीं मिला है तो ये option आपके लिए है।
Read More :- आयुष्मान कार्ड बनबाये , आयुष्मान कार्ड कैसे बनबाये 2023
union bank मे Mobile Banking कैसे active करे बिना एटीएम कार्ड के
Step1 सबसे पहले आपको यूनियन बैंक की official वैबसाइट पर जाना है।
Step2 उसके बाद आपको online banking पर click करना है।
Step3 इसके बाद आपको union bank netbanking pr click करना होगा।
Step4 जैसे आप यहा तक कर लोगे। तो उसके बाद आपको कुछ options आएंगे उसमे से आपको अपने account के अनुसार option select करना है । अगर आपका अकाउंट saving वाला है तो आप retail पर क्लिक कर सकते हो ।
Step5 फिर आपको नीचे की तरफ आना है , और CONTINUE TO LOGIN पर क्लिक करना है । अब आपको new user पर click करना होगा । select option 2 Retail without debit card पर click करना है ।
Step6 अब आपको अपनी details को fill करना है। जैसे account no , date of birth , pan number और आपको एक transaction detail fill करनी है जो तुमने हाल ही मे पैसे डाले हो या निकाले । इसके बाद continue पर click करना है।
Step7 अब आपके mobile no पर otp आया होगा जो नंबर बैंक मे दे रखा है । इसके बाद continue पर click करना है ।
Step8. अब आपके सामने आपकी user id दिखाई दे रही होगी और आपसे password बनाने के लिए कह रहा होगा , यहा आपको अपना नया password डाल देना है । फिर आपको continue पर click कर देना है।
Step9. अब आपका registration हो गया है , अब आपको अपना username कही लिख लेना है ओर याद भी कर लेना है , इसके बाद आपको LOGIN पर CLICK कर देना है।
Step10. अब आपको अपना username और password डालकर login कर लेना है, इसके बाद आपको term and conditions को पढ़ लेना है और agree पर click कर लेना है इसके बाद आपको security question fill कर देने है, इसके बाद आपको save कर देना है
Step11. अब 2 दिन मे आपका union bank of india की internet banking id activate कर दी जाएगी ।
Read More : - instagram followers increase kaise kre
NOTE :- अगर आपको कोई step समझ नहीं आया है तो आप video देखकर इसे पूरा कर सकते हो ।
Post a Comment