LoGo

union bank me account kaise khole online - यूनियन बैंक मे ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले

union bank me account kaise khole

यदि आप अपना ऑनलाइन अकाउंट यूनियन बैंक मे  खुलवाना चाहते है, तो आपको यहाँ यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) में ऑनलाइन खाता खुलवाने के बारें में पूरी जानकारी विस्तार से दे रहे है | तो आईये जानते है, कि union bank me account kaise khole  ? जरूरी डॉक्यूमेंट, एप्लीकेशन फॉर्म व शुल्क के 

बारें में जानेंगे  की हमे कोन सा document कहा लगाना है और साथ मे पूरा फॉर्म कैसे fill करना है ऑनलाइन । 


union bank me account kaise khole online


खाता खुलबाने के लिए जरूरी documents - 



निवास से सम्बंधित प्रमाण - Residance Proof 

  • ड्राइविंग लाइसेंस 
  • मतदाता पहचान पत्र 
  • आधार कार्ड 
  • बिजली का बिल  या फोन का बिल 
  • बैंक खाता विवरण 

पहचान से सम्बंधित दस्तावेज -  Identity Documents

  • पैन कार्ड 
  • पासपोर्ट 
  • आधार कार्ड 
  • ड्राइविंग लाइसेंस 
  • मतदाता पहचान पत्र 
  • सरकार द्वारा जारी फोटो पहचान पत्र 

अन्य दस्तावेज - Other Documents

  • पासपोर्ट साइज फोटो 
  • पैन कार्ड 
  • मोबाइल नंबर 

यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया में ऑनलाइन खाता कैसे खोले (How to open online account in Union Bank India)

  • यूनियन बैंक इंडिया में ऑनलाइन खाता खोलनें के लिए आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट https://icmt.unionbankofindia.co.in/account/AccountOpnVer1.aspx पर जाना है या आप लिंक पर भी क्लिक कर सकते हो जिससे आप union bank की official website पर पहुच जाएंगे।
  • जैसे आप  होम पेज पर पाहुचोगे तो आपको  यहाँ Apply Online सेक्शन में Saving Account पर क्लिक करना है |
  • अब आपके अकाउंट खोलने के लिए एक फॉर्म आयेगा जिसे आपको फ़िल करना है। 
  • जिसमे आपको अपना name  , अपना gender , father name, date of birth, pan no , aadhar card आदि को फ़िल कर लेना है । उसके बाद continue पर क्लिक कर लेना है ।

  • union bank me account kaise khole



     
  • इसके बाद आपको अपना address फ़िल करना है और फिर से continue पर क्लिक करना है । 


    union bank me account kaise khole


अगर आपको फिर भी किसी प्रकार की परेशानी हो तो आप हमे कमेंट कर सकते हो हम आपका सम्मान करते है और आपके कमेंट का जबाब भी देंगे .......

No comments

Powered by Blogger.