union bank me account kaise khole online - यूनियन बैंक मे ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले
union bank me account kaise khole
यदि आप अपना ऑनलाइन अकाउंट यूनियन बैंक मे खुलवाना चाहते है, तो आपको यहाँ यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) में ऑनलाइन खाता खुलवाने के बारें में पूरी जानकारी विस्तार से दे रहे है | तो आईये जानते है, कि union bank me account kaise khole ? जरूरी डॉक्यूमेंट, एप्लीकेशन फॉर्म व शुल्क के
बारें में जानेंगे की हमे कोन सा document कहा लगाना है और साथ मे पूरा फॉर्म कैसे fill करना है ऑनलाइन ।
खाता खुलबाने के लिए जरूरी documents -
निवास से सम्बंधित प्रमाण - Residance Proof
- ड्राइविंग लाइसेंस
- मतदाता पहचान पत्र
- आधार कार्ड
- बिजली का बिल या फोन का बिल
- बैंक खाता विवरण
पहचान से सम्बंधित दस्तावेज - Identity Documents
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट
- आधार कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- मतदाता पहचान पत्र
- सरकार द्वारा जारी फोटो पहचान पत्र
अन्य दस्तावेज - Other Documents
- पासपोर्ट साइज फोटो
- पैन कार्ड
- मोबाइल नंबर
यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया में ऑनलाइन खाता कैसे खोले (How to open online account in Union Bank India)
- यूनियन बैंक इंडिया में ऑनलाइन खाता खोलनें के लिए आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट https://icmt.unionbankofindia.co.in/account/AccountOpnVer1.aspx पर जाना है या आप लिंक पर भी क्लिक कर सकते हो जिससे आप union bank की official website पर पहुच जाएंगे।
- जैसे आप होम पेज पर पाहुचोगे तो आपको यहाँ Apply Online सेक्शन में Saving Account पर क्लिक करना है |
- अब आपके अकाउंट खोलने के लिए एक फॉर्म आयेगा जिसे आपको फ़िल करना है।
- जिसमे आपको अपना name , अपना gender , father name, date of birth, pan no , aadhar card आदि को फ़िल कर लेना है । उसके बाद continue पर क्लिक कर लेना है ।
- इसके बाद आपको अपना address फ़िल करना है और फिर से continue पर क्लिक करना है ।
- अब आपको अपना nominee की डीटेल को फ़िल करना है।
-
- और आपको अगर atm card, check book चाहिया तो उस पर चेक कर दे और अपने documents को उपोड कर दो आप यहा आधार कार्ड भी अपलोड कर सकते हो। ओर साथ मे अपने साइन और फोटो को भी अपलोड करना है ।
- अब आप submit कर सकते हो, अब आपको एक refrence no मिलेगा और साथ मे एक application फॉर्म भी देखाई देगा आपको उसे download करके प्रिंट कर देना है
- अब आपको 2 फोटो , जो डॉक्युमेंट्स आपने अपलोड किए थे उनकी एक एक फोटोकोपी लेके बैंक चले जाना है और 5 मिनट मे आपका अकाउंट open हो जाएगा ।
इसे भी पढे :- instagram followers increase kaise kre
How To Link Pan Card at Home-आधार को पैन कार्ड से लिंक करे
Post a Comment