How to Delete Vedantu Account , वेदांतु अकाउंट कैसे डिलीट करें?
How to Delete Vedantu Account
हैलो मित्रो आज के इस आर्टिक्ल मे हम जानेंगे की how to delete vedantu account, हम अपने vedantu के अकाउंट को कैसे डिलीट करे , How to delete Vedantu Account - या vedantu अकाउंट को डिलीट कैसे करते है।
VEDANTU आखिर है क्या -
vedantu एक app है जिससे बच्चे अपनी पढ़ाई करते है , ये app paid or free दोनों version मे है, इसमे live class होती है साथ मे आप अपने doubt भी clear कर सकते हो। लेकिन जब आपको इस app को use ही ना करना हो जब ये आपके लिए बहुत problem खड़ी करता है, इससे आपने वाले calls और messages आपको तंग करके रख देते है । हम इनसे बचने के लिए सभी चिजे करते है जो हम कर सकते है, ये हर बार न्ये नंबर से कॉल करते है जिनसे हम उन्हे ब्लॉक करने के बाद भी शांत नहीं रह सकते ।
Read More - adsense ke approvel ke baad kya kre
क्या App delete करने से Account डिलीट हो जाएगा -
हम सोचते है की अगर app को डिलीट कर दिया जाए तो हम इन calls और messages से बच जाएंगे । लेकिन हम जब app को डिलीट कर देते है तो भी उसके बाद भी आप पर कॉल और messages आने बंद नहीं होते है। अगर आपको अपना account को डिलीट करवाना ही है तो आप नीचे दिये गए तरीको से बंद करवा सकते हो ।
Account को हमेशा के लिए बंद कैसे करे -
इसके लिए आपके पास 2 options है , जिससे आपका account हमेशा के लिए बंद हो जाएगा।
1 आपको इसके लिए Vedantu की official website पर जाना होगा , website पर जाने के बाद आपको नीचे की तरफ आना है आपको वहा Contact Us का option मिल जाएगा, अब आपको उनके toll free no को dial करना है और उनसे कहना है की आप अपने अकाउंट को डिलीट करबना चाहते हो, जिससे आप पर वेदन्तु की कोई भी notification ना पहुंचे। आपके इतना कहने पर बो आपके अकाउंट को 24 hours के अंदर डिलीट कर देंगे। और उसके बाद आपको calls or messages आने भी बंद हो जाएंगे ।
Read More - How to delete byjuis account permanently
2 दूसरा तरीका है की आप Customer care पर mail करके भी अपना account बंद करवा सकते हो ।
आप विडियो देखकर भी Account delete कर सकते हो -
FAQ QUESTIONS : -
Q1. How to delete vadentu account?
Ans if you want delete vedantu account, you can do it, use toll free number.
Q2. वेदान्तु अकाउंट कैसे डिलीट करे ?
Ans आप वेदन्तु अकाउंट को डिलीट कर सकते हो, इस आर्टिक्ल मे step by step बताया गया है आप इसे पढ़कर अपना अकाउंट डिलीट कर सकते हो ।
Q3. vedantu अकाउंट डिलीट कैसे करे हमेशा के लिए ?
Ans आप अपने वेदन्तु अकाउंट को हमेशाके लिए डिलीट कर सकते हो, इस आर्टिक्ल मे step by step बताया गया है आप इसे पढ़कर अपना अकाउंट डिलीट कर सकते हो ।
Q4. क्या vedantu के account को डिलीट कर सकते है?
Ans जी हाँ, आप अपने मोबाइल से vedantu के account को डिलीट कर सकते हो, और calls और messages को भी आने से rook सकते हो।
Q 5. क्या हम वेदांतु अकाउंट डिलीट कर सकते हैं
Ans जी हाँ, हम वेदांतु अकाउंट को डिलीट कर सकते है। इसके लिए आपको हमारे इस आर्टिक्ल मे दिये किसी भी एक तरीके को इस्तेमाल करना होगा।
Q6. मैं वेदांतु कॉल और मैसेज को कैसे ब्लॉक करूं?
Ans आप कॉल और मैसेज को बंद कर सकते हो लेकिन अगर आप ब्लॉक करने की सोच रहे हो तो ये काम नहीं करेगा क्यूकि वेदांतु वाले हमेशा नए नंबर से मैसेज या कॉल करते है, आपको अपने अकाउंट को डिलीट करवाना पड़ेगा।
Q7. परेशान करने वाली कॉल को कैसे रोकें?
Ans अगर आप भी spam काल्स से परेशान हो गए है और आप उन्हे बंद करना चाहते हो तो आप इसके लिए truecaller का उपयोग कर सकते हो ।
Post a Comment