LoGo

How to Stop Ads on Mobile Screen, मोबाईल मे ads को बंद कैसे करे

How to Stop Ads on Mobile Screen

How to Stop Pop Up Ads on Android Phone, Ads. How to Stop Ads in Mobile Phone Screen, google ads, how to block ads in mobile, Mobile Screen Par Aanne Wale Ads ko Band Kaise Kre, Mobile me ads kaise band kre 

 

हैलो friends आज के इस आर्टिक्ल मे हम जानेंगे की अगर आपके मोबाइल पर अचानक से बहुत जादा Ads आने लगे है। और आप इन ads के कारण आप बहुत परेशान हो गए है , आपने हर तरफ इसका उपाय ढुढ़ा लेकिन कोई उपाय नही मिला  तो हम इन Ads से कैसे छुटकारा पा सकते है। इसी का एक उपाय लेके आए है आप इसे एक बार try करके जरूर देखे - 

 

How to Stop Ads on Mobile Screen, मोबाईल मे ads को बंद कैसे करे


Stop Pop Up Ads on Android Phone - 

आखिर ये popup ads है क्या - 

जब हम आपने मोबाइल मे इंटरनेट का इस्तेमाल करने के लिए डाटा ऑन करते है तभी मोबाईल पर अगर ads आ रहे है तो इसका मतलब ये है की आपके मोबाइल मे कोई न कोई app install है जो आपके मोबाइल मे ads को चला रही है। जब आप अदस को अगर कुछ देर तक क्लिक करके minimize करोगे तब आपको देखने को मिलेगा की अप्प अपने आप close हो जाती है। और उस अप्प का नाम भी हम नहीं देख पाते।  तो हम कह सकते है की  आप Android एडवेयर के शिकार हो सकते हैं. 

Android एडवेयर- 

Android एडवेयर है क्या -

जब हम playstore के अलावा कही और site ya app manager से कोई अप्प या फ़ाइल download करते है तब अनजाने मे हुमसे कोई फ़ाइल download हो जाती है ये फ़ाइल कोई app ya किसी भी format मे हो सकती है, पर ज़्यादातर ये अप्प के format मे पायी जाती है । जब हम Chrome Browser से कुछ download करते है तब इस तरहा की बहुत से अप्प आ जाती है और हुमसे अनजाने मे ये install हो जाती है । इन्स्टाल होने के बाद ये अप्प hide हो जाती है और हमे ये स्क्रीन पर नज़र भी नहीं आती और जब हमे ये नज़र ही नहीं आती तो इन्हे हम डिलीट भी नहीं कर पाते , डिलीट ना कर पाने के कारण ये background मे चलती रहती है और हमारे डाटा को leak करती है, इसलिए हमे इन जैसी apps से बचना चाहिए। 

 

Pop Up Ads को आने से कैसे रोके - 

How to Stop Popup Ads - 
  • अगर आप इन्हे रोकना ही चाहते हो तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपने डाटा को बंद कर देना है, जिससे ads आपको परेशान ना करे, 
  •  अब आपको अपने मोबाइल की सेटटिंग मे जाना है , 
  • सेटटिंग मे जाने के बाद आपको App Manager मे जाना है 
  • App मैनेजर मे जाने के बाद आपको अब सभी Apps की detail show होने लगेगी , अब आप अपने मोबाईल की सारी अप्प्स आपकी screen पर देखाई देंगी। 
  • इनहि apps मे से बो अप्प होगी जो आपको ads दिखा रही है आपको उसे चेक करना है और उसे unistall कर देना है । एक बार आप सबसे पहले आप ये चेक करना की कोई एसी अप्प तो नहीं है जिसका नाम नहीं दिख  रहा हो, ये app पहले नंबर पर हो सकती है
  • अब आपको उन सभी apps को  unistall कर देना है जिसकी आपको जरूरत ना हो या आपने जिसे इन्स्टाल ना किया हो
  • इतना करने के बाद मोबाईल को switch off करके Switch On कर लेना है इससे आपकी problem solve हो जाएगी। 

 

अगर इससे भी आपकी प्रोब्लेम Solve नहीं होती तो आखिरी रास्ता ये है की आपको अपने मोबाइल को Factory Reset करना होगा। 


FAQ Questions - 

Q.1  अपने Android फोन से पॉप अप विज्ञापनों को कैसे रोकें?
Ans आप अपने मोबाइल मे antivirus का उपयोग करके ads को बंद कर सकते हो। 

Q.2  जब भी मे डाटा ऑन करता हूँ  तभी ads क्यू आते है ?
Ans जब हम Chrome Browser से कुछ download करते है तब इस तरहा की बहुत से अप्प आ जाती है और हुमसे अनजाने मे ये install हो जाती है । इन्स्टाल होने के बाद ये अप्प hide हो जाती है और हमे ये स्क्रीन पर नज़र भी नहीं आती और जब हमे ये नज़र ही नहीं आती तो इन्हे हम डिलीट भी नहीं कर पाते , डिलीट ना कर पाने के कारण ये background मे चलती रहती है और हमारे डाटा को leak करती है, इसलिए हमे इन जैसी apps से बचना चाहिए।

Q.3  Pop Up Ads को आने से कैसे रोके - 
Ans इसका तरीका हमने बड़े ही सरल शब्दो मे यहा दे दिया है आप इस आर्टिक्ल को पढ़कर इसका जबाब जन सकते हो। और ads को भी बंद कर सकते हो 

No comments

Powered by Blogger.