LoGo

Epsion L3210 Printer Not print Pages Problem

Epsion L3210 Printer Not print Pages Problem

आज के इस आर्टिक्ल मे हम बात करेंगे की अगर आपका Epsion L3210 Printer black and white pages को प्रिंट नहीं कर रहा और न ही colour pages को, इस आर्टिक्ल मे हम आज इस problem को ही fix करेंगे वो भी अपनी शॉप पे या घर बैठे ।

  

Epsion L3210 Printer Not print Pages Problem

Printer Pages को प्रिंट क्यो नहीं करता -

इस तरहा की problem सभी printers मे आ जाती है लेकिन ज़्यादातर ये प्रोब्लेम न्यू printers मे आती है, जब प्रिंटर से आप प्रिंट नहीं निकलते हो तब ये प्रोब्लेम देखने को मिलती है । इस तरहा की कोई दिक्कत न आए उसे लिए आपको दिन मे 2-3 प्रिंट जरूर निकालने है जिससे आपके प्रिंटर मिस्टर इंक जमे नही ओर प्रिंटर आफ्ना काम करता रहे ।

 

इसे भी पढ़ो -  Top 5 Smart watch On Amazon


Printer की इस Problem को कैसे ठीक करे-

इस problem को ठीक करने के लिए आपको अपने प्रिंटर के सॉफ्टवेर मे जाना होगा । और आपको 1 से 2 बार Head clean करना होगा , जिससे प्रिंटर मे अगर  कही इंक जम गयी हो या इंक पहुच न रही हो तो head clean करने से आपका प्रिंटर फिर से colour and black and white print फिरसे करने लगेगा । 


इसे भी पढ़ो - RBI ने 2000 हज़ार के नोट बंद कर दिये 


 


Head Clean कैसे करे -

head clean दो तरीको से किया जा सकता है 

1.  Laptop ya pc से -

अगर आआपका Epsion L3210 Printer computer से connect है तो आप किसी भी page का print देने के लिए (CTRL + P) press करोगे तो आपके सामने print का popup aayega इसमे आपको maintenece tab पर क्लिक करना है 

 

Epsion L3210 Printer Not print Pages Problem

इसके बाद आपको head clean पर click कर देना है,

 

Epsion L3210 Printer Not print Pages Problem

head clean होने मे प्रिंटर 2-4 minutes का time लेगा और एक बार head clean हो जाए उसके बाद आप प्रिंट निकालके चेक कर सकते है । इस ट्रिक सए आपका Printer ठीक हो जाएगा । 


इसे भी पढ़ो - web hosting kha se or kaise le 


2. Manually -

इस तरीके से आप अपने कम्प्युटर मे प्रिंटर को बिना कनैक्ट करे। हैड clean कर सकते है । इसके लिए आपको अपने प्रिंटर मे paper जाम होने पर जिस बटन को दबाते है उसे बस 5 seconds के लिए press करके रखना है उसके बाद उसे छोड़ देना है, इसके बाद ये 3-5 मिनट का टाइम लेगा और Head Clean हो जाएगा । 

 


इनमे से आप किसी भी तरीके का इस्तेमाल करके इस प्रोब्लेम को ठीक कर सकते हो। 

आप विडियो को देखकर भी इस problem को Solve कर सकते हो । इसके लिए विडियो भी बनाई है जिसमे देखकर आप इसे solve कर सकते हो । 


इसे भी पढ़ो - instagram followers increase kaise kre

How To Link Pan Card at Home-आधार को पैन कार्ड से लिंक  करे 

आयुष्मान कार्ड बनबाये , आयुष्मान कार्ड  कैसे बनबाये  2023

10 New Cool Gadgets on Amazon 



 

 

comment करके हमे जरूर बताए की आपकी problem solve हुई या नहीं । 

FAQ QUESTIONS 

Q1. Why is my Epson printer not printing anything?

Ans- Click on head clean , after that check again. Printer Work Properly.

Q2. Why is my Epson printer not printing but has ink?

Ans. Because Your printer r may have failed to recognize the new ink cartridge, or its ink level system has read it as empty. try head clean then check again. 

Q3. मेरा एप्सों प्रिंटर कुछ भी प्रिंट क्यों नहीं कर रहा है?

Ans. या तो आपके प्रिंटर मे paper jam हो गया होगा, अगर पेपर जाम नहीं है तो उसे एक बार head clean करके फिरसे प्रिंट करे । 

Q4. Why is Epson printer printing blank?

Ans. Because Your printer r may have failed to recognize the new ink cartridge, or its ink level system has read it as empty. try head clean then check again. 

Q5. Why is my print out blank?

Ans. I Think , Your printer r may have failed to recognize the new ink cartridge, or its ink level system has read it as empty. try head clean then check again. 

 

 

No comments

Powered by Blogger.