LoGo

adsense ke approvel ke baad kya kre - adsense का approvel

adsense ke approvel ke baad kya kre - adsense का approvel मिलने के बाद क्या करे। 

हैलो मित्रो और मित्रो आज के इस आर्टिक्ल मे हम जानेंगे की अगर आपने adsense के लिए apply किया था और वो approve भी हो गया है। तो adsense ke approvel ke baad kya kre और कैसे करना है, जिससे हमारी earning start हो जाए इस आर्टिक्ल मे आज हम इस के बारे मे जानेंगे -


adsense ke approvel ke baad kya kre - adsense का approvel


पहला Step होता है Us Tax Information अपडेट करना - 

जब आपका adsense approvel हो जाता है, तो सबसे पहले आपको अपना us tax information को अपडेट करना होता है , अगर आप इसे अपडेट या फ़िल नहीं करेंगे तो आपका अकाउंट hold हो जाएगा। फिर इसे earning होनी बंद  जाएगी । अगर आपको us  tax information fill करना नहीं आता है तो आप हमारी बनाई गयी video को देखकर इसे update कर सकते हो।  

How to submit your tax information

  1. Sign in to your AdSense account.
  2. Click Payments and then Payments info.
  3. Click Manage settings.
  4. Scroll to "Payments profile" and click edit next to "United States tax info".
  5. Click Manage tax info.
  6. On this page you'll find a guide that will help you to select the appropriate form for your tax situation.
  7. on last click submit.

दूसरा  Step होता है Id Verification करना -

इसके लिए आपको अपने adsense account me जाना होगा, अगर आआपको id verification के लिए एक option देखाई देगा। ये option adsense तभी भेजता है जब आपकी earning start हो जाती है । 

id verification के लिए documents - 

id verification के लिए 4 Documents दिये गए है -

1. Pan Card 

2. Indian Passport

3. Voter Id card 

4. Driving License 

आप इन 4 documents मे से किसी भी documents से id verification कर सकते हो । आपको अपनी id का फोटो लेकर अपलोड कर देना है और साथ मे अपना address भी fill कर देना है, इसके बाद adsense 2-3 दिनो के अंदर आपका id verify कर लेगा । 


Youtube Video Links :-



No comments

Powered by Blogger.